किसान आंदोलन: भाकियू नेता नरेश टिकैत ने पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- प्रधानमंत्री का सिर…
आंदोलन के 35वें दिन हुई महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन का निष्कर्ष निकलना चाहिए नहीं तो किसान बिरादरी बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी किसान संगठन हल नहीं निकलने तक आंदोलन पर डटे रहें।
आंदोलन के 35वें दिन हुई महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (naresh tikait) ने कहा कि आंदोलन का निष्कर्ष निकलना चाहिए नहीं तो किसान बिरादरी बर्बाद हो जाएगी। टिकैत (naresh tikait) ने कहा कि सभी किसान संगठन हल नहीं निकलने तक आंदोलन पर डटे रहें। वार्ता में राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी जैसे बुजुर्ग नेताओं को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार दो कदम पीछे हटे तो किसान ढाई कदम पीछे हटने को तैयार हैं। नरेश टिकैत (naresh tikait) ने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री का सिर नीचे नहीं करना चाहते बशर्ते की वह भी किसान का सम्मान बनाए रखें और किसानों की सभी मांगों को मानें।
वहीं किसान (FARMERS) नेता राकेश टिकैत का कहना है कि, सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो ये आंदोलन चलता रहेगा. क्योंकि संसोधन से बात नहीं बनेगी. बात सिर्फ कानून वापस लेने पर ही बनेगी. वहीं सरकार के साथ होने वाली बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने शामिल होने से एक दिन पहले ही इंकार कर दिया था. किसान संगठन का कहना था कि, सरकार के पास कोई ठोस प्लान नहीं है जिसपर बात की जा सके. हर बार बैठक होती है और नतीजा कुछ भी नहीं निकलता है. ऐसे में इस तरह की बैठक का कोई फायदा नहीं है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: राहुल गांधी ने कृषि कानून के विरोध में ट्विटर पर शुरू किया ये अभियान…
किसान संगठनों के साथ सरकार की आज(30 दिसंबर) को 7वें दौर की बैठक शुरू चल रही है. ये बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रही है. इस बैठक में सरकार की तरफ से कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश शामिल हुए हैं. केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने बताया था कि उन्हें उम्मीद है आज ही किसान (FARMERS) आंदोलन खत्म हो जाएगा. सरकार किसानों (FARMERS) के साथ खुले मन से बात करने के लिए आगे आई है और पहले भी करती रही है. किसानों की तरफ से जो भी सुझाव आएंगे उसपर विचार किया जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :