रामपुर: CM योगी ने वीसी के माध्यम से युवाओं को नशे के विरुद्ध अभियान चलाने का दिया संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के युवक एवं महिला मंगल दलों को संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने और नशे के विरुद्ध अभियान चलाने का संदेश दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रामपुर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के युवक एवं महिला मंगल दलों को संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने और नशे के विरुद्ध अभियान चलाने का संदेश दिया। इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत जनपद में गठित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम में 03 पुरुष और 02 महिला मंगल दलों को खेल सामग्री प्रदान किया।

CM Yogi Adityanath

जिला युवा कल्याण अधिकारी जय सिंह ने बताया कि जनपद में 157 युवक मंगल दल तथा 160 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री प्रेषित की जा रही है। मुख्यमंत्री जी (CM Yogi Adityanath) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में गठित युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मंगल दल ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता अभियान के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शासन की अन्य विकास योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएं।

ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…

मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि नशा करने वालों को इसके नुकसान के बारे में बताएं और उन्हें नशा छोड़कर बेहतर जीवन यापन के लिए प्रेरित करें। गांव को साफ सुथरा बनाए रखने में भी मंगल दलों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

CM Yogi Adityanath

प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान विकसित किए जाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं, ताकि युवा खेलों से जुड़ें और स्वस्थ रहे तथा देश और समाज के लिए कुछ बेहतर करने की दिशा में अग्रसर हो सके। उन्होंने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवक व महिला मंगल दल रचनात्मक कार्यों से जुड़कर शासन की योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने में सहयोगात्मक भूमिका निभाए।

ये भी पढ़ें – समुद्र किनारे बिकिनी में आग लगा रही हैं इस इटैलियन मॉडल की हॉट फोटोज़, बॉलीवुड के इस बड़े अभिनेता को कर रही हैं डेट

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार हो रहा है। वर्ष 2025 तक माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा टीबी उन्मूलन के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए मंगल दल ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी रोगियों को चिन्हित कराने उन्हें समय से उपचार मुहैया कराने सहित उन्हें शासन की प्रत्येक योजना से जोड़ने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

Related Articles

Back to top button