फिरोजाबाद : सस्पेंड होने पर लेखपाल ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप, कहा आर ओ पानी की मशीन नहीं दी तो.

फ़िरोज़ाबाद में एसडीएम जसराना पर उनके अधीनस्थ लेखपाल ने गम्भीर आरोप लगाए है एसडीएम पर आरोप है कि उनके घर पानी का आर ओ प्लांट नही लगवाया गया इसलिए नाराज साहब ने लेखपाल निलंबित कर दिया। इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसके बाद डीएम ने एडीएम फ़िरोज़ाबाद को जांच सौप दी है।

 

दरसल मामला जसराना तहसील से जुड़ा हुआ है जहा एक लेखपाल ने एसडीएम कुमार चंद्र पर गंभीर आरोप लगाया है कि एसडीएम को वो पानी का केंट आर ओ नही दे पाए इसलिए उन्हें निलबिंत किया गया जिसका एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है क्षेत्रीय लेखपाल एका रवेन्द्र कुमार के अनुसार एसडीएम ने अपने घर पर कैंट आरओ लगाने के लिए बोला था लेकिन जब लेखपाल कैंट आरओ नहीं लगा पाए तो उन्हें एक अन्य मामले में दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया सवाल उठता है कि ये आरओ नही लगाने के समय ही क्यों किया गया।

 आरोप लगाने वाले वाले लेखपाल रविंद्र कुमार का बयान :-

 

वही डीएम चन्द्र विजय सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया :-

इस मामले पर बात करते हुए डीएम फ़िरोज़ाबाद ने बताया कि हम इसकी जांच कर रहे हैं. ऑडियो क्लिप को प्रमाणित करने की आवश्यकता है, इसे निलंबन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मामले की जांच एडीएम फ़िरोज़ाबाद को दी गयी है जैसे रिपोर्ट आएगी दोषी ऑफिसर पर कार्यवाही होगी।

 

Related Articles

Back to top button