Corona 2.0 : भारत में तेजी से फैल रहा है ब्रिटेन वाला नया कोरोना स्ट्रेन, अब तक 20 लोगों में हुई पुष्टि
एक ओर कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है, वहीं ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन ने पूरे विश्व की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
एक ओर कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरी दुनिया जूझ रही है, वहीं ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन ने पूरे विश्व की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कोरोना का नया स्ट्रेन अब भारत में भी अपने पैर पसारने लगा है और तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस के नए प्रकार के मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। ब्रिटेन से भारत आए 20 यात्री अब तक इस नए स्ट्रेन से संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को भारत में नए स्ट्रेन से 6 संक्रमित मिले थे, जो कि बढ़कर अब 20 हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया आगाह
बता दें कि मंगलवार को ब्रिटेन से भारत लौटे 6 लोगों के नमूनों में सार्स-सीओवी2 का नया स्वरूप यानी कोरोना (Corona) का नया स्ट्रेन पाया गया था। वहीं कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगाह करते हुए कहा है कि टेस्टिंग में कोई कोताही न बरती जाए।
ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर…
दिल्ली में मिले नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामले
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मिले हैं। NCDC दिल्ली लैब में 14 सैंपल में से 8 नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं। वहीं, बेंगलुरु की लैब में इस वायरस से 7 लोग संक्रमित पाए गए है। CCMB हैदराबाद में भी कोरोना के नए प्रकार के 2 संक्रमित केस सामने आए हैं। कोलकाता और पुणे की लैब में नए स्ट्रेन के एक-एक मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।
कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों को किया गया आइसोलेट
कोरोना (Corona) के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा हेल्थ केयर में आइसोलेट किया गया है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वारंटाइन के तहत रखा गया है। इसके साथ ही संक्रमितों के सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्कों और दूसरे लोगों के लिए बड़े स्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की गई है। बता दें कि 29 तारीख तक की गई जांच के आंकड़ों के मुताबिक, देश के 10 लैब में कुल 107 सैंपलों की जांच की गई है और इनमें से 20 कोरोना के नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: बैठक से पहले किसानों ने सरकार को भेजा जवाब, सिर्फ इन चार मुद्दों पर करेंगे बात…
सभी मरीजों पर नजर रख रहा है स्वास्थ्य मंत्रालय
मंत्रालय के मुताबिक, 25 नवंबर से 23 दिसंबर की रात 12 बजे तक ब्रिटेन से आए करीब 33,000 यात्री भारत के विभिन्न हवाईअड्डों पर उतरे। इसमें से सभी मरीजों पर नजर रखी जा रही है और राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन उनका आरटी-पीसीआर जांच कर रहे हैं।
नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की बढ़ी संख्या
वहीं, कोरोना (Corona) के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या 6 से 20 होने जाने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इससे संक्रमितों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी पाया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :