वाल्मीकि नगर: जल अनियमितता को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

वाल्मीकि नगर पंचायत के तीन नंबर पहाड़ के वार्ड नंबर 14 में नल जल योजना के अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा बोरिंग का पाइप चिन्हित जगह के बदले अपने मनमाने ढंग से चिन्हित जगह से करीब 40 फीट आगे पाइप को डालने का कार्य किया गया ।

वाल्मीकि नगर पंचायत के तीन नंबर पहाड़ के वार्ड नंबर 14 में नल जल योजना के अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा बोरिंग का पाइप चिन्हित जगह के बदले अपने मनमाने ढंग से चिन्हित जगह से करीब 40 फीट आगे पाइप को डालने का कार्य किया गया ।

सभी मशीनों को निकालकर कार्य को अंधर में ही छोड़ दिया

जिसका परिणाम उक्त स्थान पर पानी नदारद रहा, पानी का लेयर नहीं मिला । पानी का लेयर नहीं मिलने पर नल-जल योजना के कर्मी अपने सभी मशीनों को निकालकर कार्य को अंधर में ही छोड़ दिया ।स्थानीय ग्रामीण लोगों को ठेकेदार के द्वारा बताया गया कि हम लोग पाइप चिन्हित स्थान पर डालेंगे।

ये भी पढ़ें – पहले कॉलेज छात्रा का किया किडनैप, फिर फ्लैट में ले जाकर कई दिनों तक करता रहा रेप

बाल्मीकि नगर क्षेत्र में करीब-करीब सभी वार्डों में बोरिंग नल-जल का कार्य समाप्ति पर है। पर अभी तक तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर में नल जल योजना से लोग वंचित है तथा यहां के लोग काफी आक्रोशित भी है कि सरकार की इस योजना का लाभ उपरी शिविर कौलनी निवासीयों को नहीं मिल सकेगा ।

ठेकेदारों के द्वारा मजाक बनाया जा रहा है

वार्ड सदस्य विनिता देवी के अलावा आशिष आनंद ,हरदेव राऊत ,रामराज पासवान ,राजेश राउत ,नैन सिंह ,संजय राउत ,नारायण राउत ,मेहबाल खान ,शंकर पटेल ,बाल्मीकि सिंह ,इन सभी लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा दी गई इस व्यवस्था को ठेकेदारों के द्वारा मजाक बनाया जा रहा है ।जबकि नल जल योजना के अंतर्गत इंजीनियर के द्वारा रामनाथ ठाकुर के आवास से 20 फीट की दूरी पर स्थान को चिन्हित किया गया था ।उस स्थान पर कार्य न करके ठेकेदार के द्वारा अपने मन से दूसरे स्थान पर बोरिंग करने के कारण पानी नदारद है।

Related Articles

Back to top button