बगहा: जांच के दौरान टैम्पो से पुलिस ने 34 किलो गाजा किया जब्त
चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने रविवार को धनहा -रतवल पुल से एक टैम्पोे से 34 किलो गाजा बरामद करते हुए टैम्पो को जब्त किया है।
चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने रविवार को धनहा -रतवल पुल से एक टैम्पोे से 34 किलो गाजा बरामद करते हुए टैम्पो को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि दूसरा कारोबारी भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि एक टेम्पू सवारी लेकर रतवल के तरफ से धनहा के तरफ जा रहा था।
पीछा कर एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार
धनहा पुल स्थित जांच पुलिस चौकी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने अशंका पर टेम्पू को जांच के लिए रोका। टेम्पू के रुकते ही टेम्पू में सवार दो लोग भागने लगे। जिसको पीछा कर एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें – पहले कॉलेज छात्रा का किया किडनैप, फिर फ्लैट में ले जाकर कई दिनों तक करता रहा रेप
जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया। जांच में टेम्पू में 4 बैग, 1 ट्राली, 2 बैग, एवं 1 ब्रिबकेश में रखा 34 किलो गाजा जप्त किया गया। पूछताछ में पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी भीतहा थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के मनोज यादव है।
एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा
जबकि फरार कारोबारी का नाम रूपही गांव के आधार यादव है। पुलिस निरीक्षक धनहा शशिशेखर चौहान ने गाजा बरामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :