बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, जय शाह ने ट्वीट कर दी बधाई
कहते हैं हर एक्शन का एक रिएक्शन होता है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने एक्शन किया और मेलबर्न में भारत ने उसका करारा जवाब दे दिया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदते हुए भारत ने एडिलेड की हार का बदला लेते हुए सीरीज भी बराबर कर ली.भारत की जीत खास है क्योंकि ये उसने मेलबर्न में चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पहली बार हासिल की है. ये ऑस्ट्रेलिया में अब तक खेले 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट में उसकी दूसरी जीत है.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की वापसी पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा ‘कमबैक हमेशा कठिन होते हैं लेकिन टीम इंडिया ने इसे क्लास के साथ किया.’
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हाल ही में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू कर रहे खिलाड़ियों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. उनका कहना है कि भारतीय टीम में मिले इस मौके को समझदारी के साथ इस्तेमाल करें, जिससे की भारतीय क्रिकेट टीम में आगे बढ़ने में उनका बहुत प्रभाव पड़ सकता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :