कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, सदन में हुआ था दुर्व्यवहार
कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मेगौड़ा का शव मंगलवार सुबह चिक्कामगलुरु के कडूर के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला।
कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एसएल धर्मेगौड़ा (SL Dharmagowda) का शव मंगलवार सुबह चिक्कामगलुरु के कडूर के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला। उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उनके शव को आगे की जांच के लिए शिमोगा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
64 साल के एसएल धर्मेगौड़ा (SL Dharmagowda) की मौत पर पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) नेता एचडी देवगौड़ा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ‘राज्य विधान परिषद के उपसभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबरें चौंकाने वाली है। वह एक शांत और सभ्य आदमी थे। यह राज्य को हुई अपूर्णनीय क्षति है।’
यह भी पढ़ें : कृषि कानून: बुधवार को होने वाली बातचीत में किसानों को मनाएगी सरकार, तैयार किया गया ये मास्टर प्लान…
सूत्रों के मुताबिक, एसएल धर्मेगौड़ा (SL Dharmagowda) का शव मंगलवार तड़के दो बजे मिला है।
बता दें कि धर्मेगौड़ा (SL Dharmagowda) हाल ही में उस वक्त चर्चा में आए थे, जब विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सदस्यों ने गैरकानूनी तरीके से सत्र की अध्यक्षता करने की कोशिश करने के लिए उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया था और जबरन उन्हें उठाकर सदन से बाहर ले गए और दरवाजा बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें : आंदोलन के बीच पंजाब में किसानों ने Jio के 1500 टावरों में की तोड़फोड़, बताई जा रही है ये वजह…
इस पर भाजपा के एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि ‘कुछ MLC ने विधान परिषद के उपाध्यक्ष को जबरन कुर्सी से हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हमने अपने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा। मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच होगी।’
वहीं, भाजपा और जेडीएस पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा कि ‘भाजपा और जेडीएस ने चेयरमैन को गैरकानूनी तरीके से उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया, जिसके लिए सदन की तरफ से आदेश नहीं दिया गया था। दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस तरह के असंवैधानिक काम कर रही है। कांग्रेस की तरफ से पहले उसे कुर्सी से हटाने को कहा गया था। बाद में हमें उन्हें खुद वहां से हटाना पड़ा।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :