फिरोज़ाबाद : किसान आंदोलन से ही किसान हुए परेशान, हुआ काफी नुकसान…

किसान आंदोलन की वजह से शिमला मिर्च की उपज करने वाले किसानों को तगड़ा झटका लगा है।

किसान आंदोलन की वजह से शिमला मिर्च की उपज करने वाले किसानों को तगड़ा झटका लगा है। 3500 रुपये क्विंटल बिकने वाली मिर्च का 1500 रुपये क्विंटल पर भाव आ गया। किसान का कहना इस किसान आंदोलन की वजह से नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर…..

किसान आंदोलन का फर्क फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र में भी देखने को मिला है। नारखी क्षेत्र में 80 से लेकर 85 गांव में सार्वजनिक मिर्च की खेती होती है,जिसमें करीब 3 हजार किसान सीधे मिर्च उत्पादन से जुड़े हुए हैं और वह सभी 6 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मिर्च का उत्पादन करते हैं,लेकिन इस बार उन्होंने मिर्च का उत्पादन तो कर लिया लेकिन उसकी कीमत उन्हें आधे से भी कम मिल रही है, क्योंकि जिस मिर्च को है 3500 रुपये क्विंटल बेचा करते थे। उसकी कीमत अब 1500 रुपए क्विंटल रह गई है और ऐसा इसलिए हुआ की फिरोजाबाद का मिर्च उत्पादन करने वाला किसान दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में मिर्च को बेचने जाता था,लेकिन बॉर्डर पर किसान आंदोलन की वजह से चक्का जाम है, तो उन्हें अन्य रास्तों से होकर जाना पड़ रहा है इसलिए भाड़ा भी ज्यादा देना पड़ रहा है। एक तरफ किसान का यह भी कहना है कि अगर इस मिर्च को वह नहीं भेजेंगे तो वह खराब हो जाएगी इसलिए उन्हें सस्ता बेचना उनकी मजबूरी है,किसान कह रहे है कि जो आंदोलन कर रहे है, वह किसान होते तो,किसानों का नुकसान नही करते,फिलहाल अब इन किसानों को उनकी मिर्च का पूरा दाम मिलेगा इस बारे में तो कुछ कहा नही जा सकता, लेकिन इस किसान आंदोलन की भेंट उनका इस बार का व्यापार चढ़ रहा।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर, फिरोजाबाद

Related Articles

Back to top button