लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी हेतु पिछड़े वर्गो को वंचित किया जाने से भाजपा सरकार का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा उजागर हो गया है-राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग
राम आसरे विश्वकर्मा पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछडा वर्ग आयोग ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी हेतु केवल सामान्य व अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण/कोचिंग दिलाने के सरकार के निर्णय तथा इस योजना से पिछडे वर्गो को बंचित किया जाने से भाजपा सरकार का पिछडा वर्ग विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।
इस योजना में ओबीसी व एसटी के प्रतिभागियों को शामिल न करने के आदेश जारी करने से पिछडे वर्ग के लोगो में आक्रोश है। जबकि पूर्व की सपा सरकार मे आईएएस व पीसीएस की तैयारी के लिये कोचिंग की ब्यवस्था में सामान्य अनुसूचित वर्ग के साथ ओबीसी और एसटी वर्ग वर्ग भी शामिल किया गया था।प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग का आदेश अब केवल आईएएस/पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सफल सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु दिल्ली,लखनऊ,प्रयागराज के उत्कृष्ट कोटि के कोचिंग/प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से परीक्षा पूर्व कोचिंग/प्रशिक्षण की ब्यवस्था करना और पिछडे वर्गो को इस योजना से बंचित करना नागरिकों के मूल अधिकार और संविधान के अनुच्छेद 16 का स्पष्ट उलंधन करता है।
मेरी सरकार से मांग है कि सामाजिक न्याय की भावना का आदर करते हुए शासनादेश में संशोधन कर पिछडे वर्गो को सम्मिलित किया जाय।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :