बड़ी खबर: 31 दिसंबर से एक जनवरी तक सरकार ने लगाया Night Curfew, समारोह और आतिशबाजी पर भी रोक

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। वहीं, ब्रिटेन में नए प्रकार के कोरोना वायरस के मिलने से पूरे विश्व चिंताएं और भी बढ़ गई हैं।

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। वहीं, ब्रिटेन में नए प्रकार के कोरोना वायरस के मिलने से पूरे विश्व चिंताएं और भी बढ़ गई हैं। कोरोना महामारी पर प्रभावी रोकथाम के लिए इसकी वैक्सीन को लेकर अभी भी वैज्ञानिकों की कोशिशें जारी हैं। इसी बीच साल 2020 के खत्म होने और नए साल 2021 के शुरू होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर कोरोना के मद्देनजर सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से एक जनवरी सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया है।

राजस्थान सरकार के आदेश के मुताबिक, प्रदेश जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर व श्रीगंगानगर में रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया गया है। इन शहरों के साथ ही इनके तहत आने वाली नगर पालिका क्षेत्रों में नये साल की पूर्व संख्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें : प्रशासन की लापरवाही के चलते फिर जिंदा हुआ मुन्ना बजरंगी!, मचा हड़कंप

बुधवार को गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया। इस आदेश के मुताबिक, एक लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाने वाले समस्त कार्यक्रम, समारोह पर भी रोक रहेगी। आतिशबाजी पर भी प्रतिबंद रहेगा। आदेश के मुताबिक, 31 दिसंबर को रात 8 बजे के बाद मेडिकल और जरूरी चीजों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।

बता दें कि नया साल मनाने के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और बीकानेर में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक आते हैं। इसको लेकर होटलों में बुकिंग भी की गई होंगी, लेकिन सरकार के इस आदेश के जारी करने के बाद होटलों में बुकिंग रद्द हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : आंदोलन कर रहे किसानों को मनाने के लिए सरकार देगी ये बड़ी सौगात….

Related Articles

Back to top button