पत्नी के नाम ED के समन पर भड़के संजय राउत, बोले- मुझसे पंगा मत लो, मैं नंगा आदमी हूँ…

शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ईडी के समन पर सियासत तेज गई है। पत्नी के नाम ईडी के समन से आगबबूला हुए संजय राउत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को जमकर निशाना साधा।

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत को ईडी के समन पर सियासत तेज गई है। पत्नी के नाम ईडी के समन से आगबबूला हुए संजय राउत ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस तरह की चीजों से डरने वाले नहीं हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी काम कर रही है इसलिए उनकी पत्नी के नाम सियासी विरोध की वजह से समन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। हम इन चीजों से डरने वाले नहीं हैं। शिवसेना की तरफ से भी ऐसा ही जवाब मिलेगा। हमारे लिए ईडी जरूरी नहीं है। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। परिवार को निशाना बनाएंगे तो वैसा ही जवाब देंगे।

राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि ‘ईडी भाजपा का कार्यालय बन गया है। भाजपा के कई नेता वहां आते-जाते रहते हैं। कानून से बढ़कर कुछ नहीं है, न मैं और ना ही आप। किसी भी कीमत पर हम ये सरकार चलाएंगे। मुझे धमकाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं उनका बाप हूं।’

यह भी पढ़ें : प्रशासन की लापरवाही के चलते फिर जिंदा हुआ मुन्ना बजरंगी!, मचा हड़कंप

आगे संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि मुझसे पंगा मत लेना, मैं नंगा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे पास भाजपा की फाइल है, अगर उसे निकाला तो आपको देश से छोड़कर भागना पड़ेगा। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं, जिसे जल्द ही ईडी को दूंगा। इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है।

पत्नी को समन भेजने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब राजनीति से प्रेरित है। ईडी ने 10 साल पुराना केस निकाला है। हम मिडल क्लास के लोग हैं और मेरी पत्नी टीचर है। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी ने अपने दोस्त से 50 लाख का कर्ज लिया था, इससे ईडी और बीजेपी को क्या तकलीफ है? इस देश में बीजेपी के लिए बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं। अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो उन्हें देश छोड़कर भागना होगा।

यह भी पढ़ें : आंदोलन कर रहे किसानों को मनाने के लिए सरकार देगी ये बड़ी सौगात…

उन्होंने कहा कि मुझे शिवसेना और एनसीपी के 22 विधायकों की लिस्ट दिखाई गई थी और मुझसे कहा गया था कि अगर मैंने इस सरकार की मदद की तो इन सभी विधायकों पर जांच एजेंसी कार्रवाई करेंगी। इसमें सबसे पहला नाम प्रताप सरनाईक का था।

राउत (Sanjay Raut) ने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं के घरवालों की आमदनी 1600 गुना बढ़ी है। हमारे परिवार वालों में किसी की संपत्ति 1600 गुना नहीं बढ़ी है। पहले आप उन पर कार्रवाई करिये। हम कानून से बड़े नहीं हैं, हम इसका पालन करेंगे। मेरे पास तुम्हारा और तुम्हारे परिवार वालों का हिसाब किताब है, लेकिन हमें बालासाहेब ठाकरे ने सिखाया है कि सीधी लड़ाई लड़नी चाहिए। बच्चे और परिवारवालों को बीच में नहीं लाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने भी मुझसे यही बात कही है। बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर मेरे पीछे है, उन्हें देखकर मैं आपसे कहता हूं कि हम इसका जवाब देंगे और यह आप पर भारी पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button