पश्चिम बंगाल में ‘दादा बनाम दीदी’ की तैयारी में भाजपा!

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) से राजभवन जाकर मुलाकात की।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) से राजभवन जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उनके राजनीति में आने और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, सौरव गांगुली ने इसे सौजन्य मुलाकात बताया है।

जानकारी के मुताबिक, सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन शाम करीब साढ़े चार बजे पहुंचे। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। राजभवन सूत्रों के मुताबिक, सौरभ निजी कारणों से मिलने पहुंचे थे, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। हालांकि, सौरभ खुद भी पहले कई बार कह चुके हैं कि उनकी अभी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें : प्रशासन की लापरवाही के चलते फिर जिंदा हुआ मुन्ना बजरंगी!, मचा हड़कंप

मुलाकात के बाद राज्यपाल ने किया ट्वीट…

राजभवन में सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा कि, ‘‘ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से शाम साढ़े चार बजे राजभवन में विभिन्न मुद्दों पर संवाद हुआ। देश के सबसे पुराने क्रिकेट मैदान इडेन गार्डन का दौरा करने का उनका प्रस्ताव स्वीकार किया। इडेन गार्डन की स्थापना 1864 में हुई थी।’’

इस मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कई अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) भी बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक करियर शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आंदोलन कर रहे किसानों को मनाने के लिए सरकार देगी ये बड़ी सौगात…

हालांकि, अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) को देखते हुए सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर सौरव गांगुली राजनीति में आते हैं तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

वहीं, सौरभ (Sourav Ganguly) ने राज्यपाल से मुलाकात की वजह को कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि उन्होंने ‘विभिन्न मुद्दों’ पर चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष का यहां के इडेन गार्डन स्टेडियम में आने का न्योता स्वीकार कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, बंगाल में भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन और मजबूत करना चाहती है और इसी वजह से सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पार्टी में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा बंगाल में ‘दादा बनाम दीदी’ की सीधी लड़ाई करना चाह रही है।

Related Articles

Back to top button