कन्नौज: बन्द जनरल ट्रेनों को चालू करवाने के लिए सपाइयों का हल्ला बोल

आठ माह से पैसेंजर ट्रेनें न चलने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने डीआरएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में सपा ने केंद्र सरकार पर कोरोना की आड़ में रेलवे को बेचने का आरोप लगाया है।

आठ माह से पैसेंजर ट्रेनें न चलने के विरोध में समाजवादी पार्टी (SP) ने डीआरएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में सपा ने केंद्र सरकार पर कोरोना की आड़ में रेलवे को बेचने का आरोप लगाया है। कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंचे सपा नेताओं ने मेनगेट पर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की और जल्द पैसेंजर ट्रेनें न शुरू होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सपा नेताओं  में सरकार पर जमकर निशाना साधा

पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में सपा नेताओं की भीड़ सुबह सुबह कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गयी। रेल मंत्रालय व केंद्र विरोधी नारेबाजी कर सपा (SP) नेताओं  में सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें – बदमाशों ने भैस के साथ किया कुछ ऐसा कि हैरान हैं लोग

भूसे की तरह भरकर चलने को लोग मजबूर है

सपा (SP) नेताओं का आरोप है कि आठ माह से कोरोना का बहाना बनाकर सरकार आमजन के लिये ट्रेनें बन्द किये हुये है। वहीं दूसरी तरफ रोडवेज़ बसों में भूसे की तरह भरकर चलने को लोग मजबूर है।

ये भी पढ़ें – shocking: जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर…..

सरकार पर रेलवे को निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाते हुये सपा (SP) नेताओं ने कहा कि लंबे समय तक ट्रेनों को बन्द कर घाटा दिखाया जाएगा। फिर मोदी सरकार उसे अपने किसी चहेते पूंजीपति को कौड़ियों के मोल बेच देगी।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के डीआरएम को सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपते हुये सपा (SP) नेताओं ने आमजन के लिये पैसेंजर ट्रेन जल्द शुरू कराने की मांग की। सपा नेताओं का कहना है कि अगर ट्रेन न शुरू हुई तो आमजन की लड़ाई सड़क पर उतर लड़ी जाएगी।

रिपोर्ट-अमित मिश्रा

Related Articles

Back to top button