आंदोलन कर रहे किसानों को मनाने के लिए सरकार देगी ये बड़ी सौगात…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को 100वीं किसान रेल की बड़ी सौगात देंगे।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों (Farmers) के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को 100वीं किसान रेल (Kisan Rail) की बड़ी सौगात देंगे। महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक देश की 100वीं किसान रेल को पीएम मोदी शाम 4.30 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाएंगे।

मल्टी कमोडिटी किसान रेल (Kisan Rail) सेवा के जरिए फूलगोभी, शिमला मिर्च, गोभी, ड्रमस्टिक, मिर्च, प्याज जैसी सब्जियों की ढुलाई होगी। साथ ही अंगूर, संतरा, अनार, केला और कस्टर्ड सेब जैसे फल भी ले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : उन्नाव : फूस की झोपड़ी और तिरपाल तानकर रह रहे गरीब तबके के लोग, नहीं मिले प्रधानमंत्री आवास

इस ट्रेन (Kisan Rail) से सभी स्टॉपेज पर खराब होने वाले सामानों को लोड करने और उतारने की अनुमति होगी। इसके अलावा खेप को आकार को लेकर भी कोई बंदिश नहीं होगी।

सरकार ने बढ़ाई 50 प्रतिशत की सब्सिडी

बता दें कि केंद्र सरकार ने फल और सब्जियों के परिवहन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें : दारोगा मांग रहा था पच्चीस हजार की ‘रिश्वत’ और फिर हुई ये बड़ी कार्रवाई

अगस्त में चलाई गई पहली किसान रेल

भारतीय रेलवे ने पहली किसान रेल (Kisan Rail) सात अगस्त 2020 में महाराष्ट्र (Maharashtra) में देवली (Deoli) से बिहार (Bihar) के दानापुर (Danapur) के बीच शुरू की गई थी, जिसे बाद में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) तक के लिए बढ़ा दिया गया। किसानों (Farmers) के अच्छे रिस्पांस की वजह से इस ट्रेन का अपडाउन सप्ताह में तीन दिन बढ़ा दिए गए थे। फिलहाल, रेलवे 9 रूटों पर किसान रेल चला रहा है। 27000 टन कृषि उत्पादों का ट्रांसपोर्टेशन अब तक किसान रेल से किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : हल्दी का ज्यादा सेवन करना इन लोगों के लिये हो सकता है खतरनाक!!!

2020 बजट में हुआ ऐलान

आपको बता दें कि किसानों (Farmers) की उपज को देश की बड़ी मंडियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने 2020 के बजट में किसान रेल (Kisan Rail) चलाने की घोषणा की थी। इन ट्रेनों के चलने का फायदा अब किसानों को मिलने लगा है।

Related Articles

Back to top button