कौशाम्बी: 3 दिन के दौरे पर कौशांबी पहुंचे पहुंचे सीएम के नोडल अफसर

राजकीय धान केंद्र अझुवा मंडी पहुंचकर धान खरीद की समीक्षा की।

कौशाम्बी सरकार के आदेशानुसार नोडल अफसर भुवनेश कुमार पहुंचे कौशाम्बी अझुव मंडी समिति परिसर में संचालित धान क्रय केंद्र की हकीकत जानने के लिए नोडल अफसर (Nodal officer ) भुवनेश कुमार पहुंचे मौजूद कृषकों से भी वार्ता की बाद में क्रय केंद्र में प्रभारी की बैठक लेकर धान खरीद की समीक्षा की!

भुवनेश कुमार द्वारा किया गया निरीक्षण

मंडी समिति में नोडल अफसर भुवनेश कुमार 1:00 बजे पहुंचे नोडल अफसर आने की जानकारी पाकर सुबह से ही खलबली मची थी साफ सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई धान क्रय केंद्र का बारीकी से नोडल अफसर (Nodal officer) भुवनेश कुमार द्वारा किया गया निरीक्षण! केंद्र प्रभारी से मंडी परिसर में चारों ओर फैले धान को तेजी से तौलने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें – घर में अकेली थी इश्क में पागल बहन, देर रात फ़ोन कर बॉयफ्रेंड को बुलाया घर और ….

जिससे किसानों को केंद्र में आने और तौल करवाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े नोडल अधिकारी (Nodal officer) ने अभी तक की गई तौल व वहां लगे बोरो के विषय में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जानकारी के अनुसार खरीद व्यवस्था से नोडल अधिकारी संतुष्ट दिखे!!

लेखपाल की वजह से उसका धान नहीं खरीदा जा रहा

समीक्षा के दौरान एक किसान अवध नरेश सिंह निवासी बगहा कनवार ने नोडल अधिकारी (Nodal officer) से लिखित में शिकायत करते हुए धान ना खरीदे जाने की शिकायत करते हुए बताया संबंधित लेखपाल की वजह से उसका धान नहीं खरीदा जा रहा किसान ने लेखपाल अशोक कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा उसका धान का सत्यापन कम किया गया।

ये भी पढ़ें – बिजनौर: मुठभेड़ में एक गिरफ्तार एक फरार

केंद्र पर 25000 कुंटल धान खरीदने का लक्ष्य

पैसे की मांग पूरी न कर पाने की वजह से 63 कुन्तल धान का सत्यापन किया गया जबकि 122 कुन्तल मेरा धन खरीद होना चाहिए। किसान को नोडल अधिकारी (Nodal officer)  ने संतुष्ट करते हुए शीघ्र ही उसके धान खरीदे जाने का आश्वासन दिया इस दौरान मंडी समिति एम आई राकेश चौरसिया ने बताया इस केंद्र पर 25000 कुंटल धान खरीदने का लक्ष्य था।

ये भी पढ़े – Shocking: सड़क पर nude होकर सेल्फी ले रहा था युवक, नज़ारा देख दंग रह गए लोग

8200 कुंतल धान चट्टों पर लगा है

जिसके सापेक्ष 19500 कुंटल धान खरीदा जा चुका है 11300 कुंटल धान का उठान हो चुका है 8200 कुंतल धान चट्टों पर लगा है इस अवसर पर नोडल अफसर (Nodal officer)  के साथ कौशांबी डीएम अमित कुमार सिंह एडीएम मनोज अधिशासी अधिकारी अझुवा सूर्य प्रकाश गुप्ता एम आई राकेश कुमार चौरसिया एस एम आई अजय साहू यस एम् आई सीमा मौर्य मंडी समिति सचिव प्रभारी अझुवा गोपाल जी व्यापारी दीपक केसरवानी विक्की केसरवानी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे इस दौरान कई कृषक भी मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button