जेडीयू के छह विधायक बीजेपी में शामिल, बिहार में सियासी हलचल तेज, क्या कुछ नया होगा ?

जेडीयू के छह विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. जिसको लेकर एक बार फिर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.

जेडीयू के छह विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. जिसको लेकर एक बार फिर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. हालांकि जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने साफ़ किया है कि इससे बिहार के गठबंधन में असर नहीं पड़ेगा. लेकिन उन्होंने छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि, इस घटनाक्रम से हमारा मन दुखी है. यह गठबंधन की राजनीति के लिए ठीक नहीं है.

अटल धर्म का करें पालन

बताते चलें कि अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के सात में से छह विधायकों के भाजपा में शामिल हो गए. जिसको लेकर जेडीयू नेता केसी त्‍यागी ने कहा कि बिहार में गठबंधन को लेकर कोई विवाद नहीं है, लेकिन हमारा मन अरुणाचल प्रदेश के घटनाक्रम को लेकर दुखी है, जो कि गठबंधन की राजनीति के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के अटल धर्म का पालन सभी घटक दलों को करना चाहिए. हम किसी के खिलाफ साजिश नहीं करते हैं बल्कि जब भी काम करने का मौका मिला, तो काम किया है.

नितीश साख के नेता, संख्या बल के नहीं

अरुणाचल प्रदेश के घटनाक्रम पर केसी त्‍यागी ने कहा कि जेडीयू विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के बजाए भाजपा ने उन्‍हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. जबकि जेडीयू ने बिहार में कभी ऐसा नहीं किया. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार संख्या बल नहीं, साख के नेता हैं. उनके नेतृत्व और आभामंडल का आंकलन संख्या बल के आधार पर नहीं करना चाहिए.

जेडीयू लड़ेगी चुनाव

इस घटनाक्रम के बाद अब नीतीश कुमार अन्य राज्यों में भी पार्टी के लिए काम करेंगे. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि आने वाले महीनों में जिन राज्यों में चुनाव होगा, वहां के बारे में विचार होगा. बंगाल में जदयू चुनाव लड़ेगा ये फैसला हो चुका है. देश में पार्टी के विस्तार को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ़ कर दिया कि हमारा गठबंधन सिर्फ़ और सिर्फ़ बिहार में है.

ये लोग बीजेपी में हुए शामिल

ज्ञात हो कि पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के सात में से छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने से हड़कंप मचा हुआ है. राज्य विधानसभा के अनुसार, रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू भाजपा में शामिल हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button