किसान आंदोलन में UP के किसानों के शामिल होने की सूचना पर CM योगी ने मैदान में उतारे कई अफसर, 30 दिसंबर को…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसानों के आंदोलन में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसान भी शामिल हैं।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसानों (Farmers) के आंदोलन में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों के किसान भी शामिल हैं। यूपी के किसानों के आंदोलन में शामिल होने की सूचनाओं के बीच योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मैदान में उतार दिया है। रविवार से ये वरिष्ठ अधिकारी मैदान में होंगे और 27, 28 और 29 दिसंबर तक जिलों में डेरा डालेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देशानुसार, अधिकारी आज से जिलों में पहुंचकर अपना डेरा डालेंगे, जहां अधिकारी (Farmers) किसान संगठनों और प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में किसानों का रखा खास ख्याल : राजेन्द्र चौधरी

आपको बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से धान क्रय केंद्रों को लेकर आ रही शिकायतों के बाद सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी जिलों में गन्ना और धान क्रय केंद्र साथ ही निराश्रित गौशालाओं का भी निरीक्षण करें और उनकी समस्याओं को जानें। इसके अलावा अधिकारी फसलों की सिंचाई, नहरों में पानी की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति अभियान और पुलिस संबंधित शिकायतों की भी समीक्षा करेंगे। साथ ही खरीद में किसी भी तरह की शिकायत जांच में पुष्टि होने पर कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

CM Yogi Adityanath ने इन अधिकारियों को फ़ील्ड में भेजा है…

लखनऊ – मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव पंचायती राज और ग्राम्य विकास
गोंडा – आलोक सिन्हा, कृषि उत्पादन आयुक्त
रायबरेली – आलोक टंडन अवस्थापना एवं ओद्योगिक विकास आयुक्त
बाहराइच – एसबीएस रंगराव, मंडलायुक्त देवीपाटन
श्रावस्ती – आमोद कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन
अयोध्या – टी वेंकटेश , अपर मुख्य सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन
अंबेडकरनगर – एमपी अग्रवाल, मंडलायुक्त अयोध्या
बाराबंकी – एस. राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक एवं प्राविधिक शिक्षा
सुल्तानपुर – रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव राजस्वएवं बेसिक शिक्षा
अमेठी – मोनिका एस गर्ग, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा
सीतापुर – मिनिस्ती एस, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ओषधि प्रसाधन

Related Articles

Back to top button