अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद गिरफ्तार, पिछले 24 साल से था फरार

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी अब्दुल माजिद (Abdul Majid) को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी अब्दुल माजिद (Abdul Majid) को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि अब्दुल माजिद पिछले 24 सालों के फरार चल रहा था।

गुजरात एटीएस की ओर से अब्दुल माजिद की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि वह दाऊद के कई राज उगल सकता है।

यह भी पढ़ें : Mann Ki Baat: साल 2020 के आखिरी रेडियो संस्करण में PM मोदी ने सिख गुरुओं को किया नमन, 10 बड़ी बातें…

वहीं, बीते शुक्रवार को भगोड़े दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भतीजे की पाकिस्तान के कराची में एक निजी अस्पताल में कोरोना से मौत होने की खबर सामने आई थी।

जानकारी के मुताबिक, हफ्तेभर से एक निजी अस्पताल में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के बड़े भाई साबिर कासकर के बेटे सिराज साबिर कासकर का इलाज चल रहा था। 38 साल का सिराज कोरोना संक्रमित था, जिसकी बुधवार की सुबह मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें : ‘साहिबजादा दिवस’ मना रही यूपी सरकार, पगड़ी पहनकर गुरबानी कीर्तन में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज साबिर कासकर कराची के संरक्षित क्लिफ्टन इलाके में दाऊद के महलनुमा बंगले से सटे एक घर में रहता था और वह शादीशुदा भी था।

सूत्रों के मुताबिक, सिराज के शव को लेकर दाऊद इब्राहिम, गैंगस्टर अनीस इब्राहिम और दाऊद के बॉडीगॉर्ड्स अब्दुल्ला शाह गाजी दरगाह के पास स्थित कब्रिस्तान में लेकर गए थे, जहां दाऊद के भाई-बहन की कब्र बनी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button