फास्ट फूड भी आपकी इम्यूनिटी को करते हैं प्रभावित, यहाँ देखें इससे जुड़ी सच्चाई
सभी को पता है कि डार्क चॉकलेट हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। लेकिन, अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका खोज निकाला है जिससे मिल्क चॉकलेट को भी डार्क चॉकलेट की खूबियों के साथ बनाया जा सकता है। कड़वे स्वाद वाले डार्क चॉकलेट में फिनोलिक कंपाउंड होते हैं जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं। इसमें सूजन कम करने वाले तत्व होते हैं जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।
वैसे चॉकलेट के इस्तेमाल के कई फायदे होते हैं, जिनके बारे में आपने काफी पढ़ा भी होगा. हालांकि, इसके कुछ नुकसान भी हैं. जानकारों की मानें तो चॉकलेट में कैफीन होता है, जिसका सेवन अगर आप रात को सोने से पहले करेंगे तो आपकी नींद प्रभावित हो सकती है. जब आप पर्याप्त नींद नहीं लेंगे तो इससे आपकी इम्यूनिटी प्रभावित होगी. चॉकलेट के अलावा चाय, कॉफी समेत कई चीजों में कैफीन की मात्रा पाई जाती है. ऐसे में कोशिश करें कि सोने से पहले कैफीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें.
अक्सर लोगों से फास्ट फूड का सेवन न करने के लिए कहा जाता है. इसकी कई वजह होती हैं. इनमें पोषक तत्वों की काफी कमी होती है और कैलोरी व फैट की मात्रा काफी अधिक होती है. इनको खाने के बाद आप संतुलित आहार नहीं ले पाते, जिसकी वजह से आपकी इम्यूनिटी प्रभावित होती है. वर्तमान समय में अगर आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करना चाहते हैं तो फास्ट फूड से दूरी बनानी होगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :