गोरखपुर: कड़ाके की ठंड में मुख्यमंत्री योगी के गढ़ में छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने हॉस्टल खाली कराए जाने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों (Students) ने हॉस्टल खाली कराए जाने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को कुलपति आवास के बाहर कई घंटों तक छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद जब कुलपति बाहर नहीं निकले तो देर शाम कंपकपाने वाली सर्दी में छात्रों ने शर्ट उतारकर अर्धनग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे हड़ंकप मच गया।

बताया जा रहा है कि कुलपति से मिलने के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों (Students) को समझाने के लिए कई शिक्षकों ने चार बार कोशिश की हैं, लेकिन वें नाकाम रहे। छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं और वहीं कुलपति अपने आवास के अंदर ही रहे।

यह भी पढ़ें : कृषि कानून: सिंधु बॉर्डर पर किसानों की अहम बैठक शुरू, आंदोलन को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

दरअसल, मामला डीडीयू के पांच हॉस्टल खाली कराए जाने का है। विश्वविद्यालय प्रशासन हॉस्टल खाली कराना चाहता है, लेकिन छात्र हॉस्टल खाली करने को तैयार नहीं हैं। छात्र इसको लेकर मौखिक परीक्षा और आगामी दो जनवरी से शुरू होने वाली ऑफलाइन क्लास का हवाला दे रहे हैं। इस मामले में छात्रों (Students) और विश्वविद्यालय के बीच पिछले 10 दिन से गतिरोध बना हुआ है। वहीं, बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल पर काबिज छात्रों की सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए एक और नोटिस जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : सावधान! अब शादी कराने वाले मौलवी और पंडितों को भी मिलेगी सजा, जानें क्या है वजह?

सूत्रों के मुताबिक, सूची में नामित छात्रों (Students) को निलंबित किये जाने की भनक लगते ही छात्र उग्र हो गए हैं। शनिवार को सुबह से छात्र एकजुट होने लगे, जहां कबीर, एनसी और बुद्धा हॉस्टल के भी छात्र पहुंचे। छात्रों ने सबसे पहले विवेकानंद छात्रावास में मीटिंग की। इसके बाद से छात्र सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचें, जहां जमकर नारेबाजी हुई। हालांकि, प्रशासनिक भवन पर कोई शिक्षक या अधिकारी छात्रों से मिलने नहीं पहुंचा।

Related Articles

Back to top button