साल 2020 की वो 4 फिल्मे जिन्होंने बदल दिया लोगों के सोचने का नजरियाँ, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

2020 में कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचाकर रख दी. कोरोना का असर हर चीज पर पड़ा. इंटरेनमेंट इंडस्ट्री पर भी कोरोना का साया रहा, जिसकी वजह से फिल्मों रिलीज टली तो कई फिल्में OTT पर रिलीज हुईं. 2020 में कौन सी फिल्म रही सुपरहिट तो कौन सी फिल्म थी सुपर फ्लॉप…

छलांग: 
निर्देशक हंसल मेहता और ऐक्टर राजकुमार राव की जोड़ी ‘छलांग’ काफी हद तक दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही. हरियाणा में स्पोट्र्स कल्चर के बहाने गढ़ी पिटी टीचर की इस कहानी में रोमांच और रोमांस का डोज लोगों को पसंद नहीं आता है.  राजकुमार ने अच्छा अभिनय किया है.

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ 
जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ लोगों को आकर्षित करती है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 अगस्त को रिलीज हुई थी. गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल हमारी वायुसेना की पहली ऐसी महिला पायलट की कहानी है, जिसने युद्ध में भी हिस्सा लिया.

रात अकेली है: 
रात अकेली है यह हिंदी पट्टी की कहानी. जिसमें खामखां की तड़क-भड़क नहीं है. हत्यारे की तलाश करता सांवला इंस्पेक्टर फेयर एंड लवली लगाता है और एक बूढ़े की दूसरी बीवी बनने को मजबूर जवान युवती उसकी हत्या के शक के घेरे में है. कोरोना काल में आई यह अभी तक की सबसे इंट्रस्टिंग कहानी है, जो दर्शकों को हिलने नहीं देती है.

दिल बेचारा है: दिल बेचारा है, जीवन और मृत्यु लेकर भावुक करती है. यह फिल्म दो युवाओं के धड़कते हुए दिल के जज्बातों को बयां करती है. सुशांत सिंह राजपूत स्क्रीन पर आते हैं तो लोगों की आंखे नम होने लगती हैं. दर्शकों का यह प्यार कलाकार को अमर बनाता है. सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे कई महीने गुजर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button