शामली: नयी नवेली दुल्हन ने घर वालों को बेहोशी दवा देकर बुलाया बॉयफ्रेंड और फिर …

शामली जनपद के गांव सिंभालका में एक नवविवाहिता अपने पति को दूध में नशीला पदार्थ देकर घर के सभी सोने चांदी के  जेवर अन्य कीमती सामान और हजारों की नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है।

looteri dulhan : शामली जनपद के गांव सिंभालका में एक नवविवाहिता अपने पति को दूध में नशीला पदार्थ देकर घर के सभी सोने चांदी के  जेवर अन्य कीमती सामान और हजारों की नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है।

पीड़ित युवक की 1 महीने पहले ही शादी हुई थी

घटना की जानकारी पीड़ितों को देर सुबह उठकर हुई। लोगों को मामला समझते देर न लगी और तुरंत पीड़ितों ने थाने में आ कर आरोपी महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित युवक की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर जांच करते आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

looteri dulhan

शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका निवासी पिंकू पुत्र जयप्रकाश की शादी बागपत जिले के गांव मलकपुर निवासी मोनी पुत्री किरण पाल के साथ 25 नवंबर को हुई थी।

ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन की हुई थी विदाई और ससुराल पहुंचते ही दो युवकों ने किया ‘घिनौना काम’

घर के लोगो को दूध में नशीला पदार्थ देकर सुला दिया

जो कुछ दिनों दो आरोपी लुटेरी दुल्हन मोनी  साधारण तरीके से पिंकू के घर पर रही। वहीं देर रात जब सोने के समय पिंकू की पत्नी मोनी ने घर के लोगो को दूध में नशीला पदार्थ देकर सुला दिया।

looteri dulhan

वही जब वह लोग सो गए तुम दुल्हन मोनी ने अपने प्रेमी अंकित के साथ घर का सोने चांदी का सारा सामान ₹70000 की नकदी व अन्य कीमती सामान इकट्ठा कर घर से रफूचक्कर हो गए। सुबह करीब 8:00 बजे जब परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ।

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

देखा तो वहीं इस मामले की सारी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में पीड़ित व्यक्ति दीपक का कहना है कि भाई की शादी 25 नवंबर को हुई थी।

प्रेमी अंकित के साथ फरार हो गई है

जहां कल 25 दिसंबर को उसकी पत्नी ने दूध में नशीला पदार्थ देकर घर का सारा जीवन व अन्य कीमती सामान और ₹70000 की नकदी इकट्ठे कर अपने प्रेमी अंकित के साथ फरार हो गई है। हम लोगों ने जब इस बात की जानकारी उनके परिजनों को दी तो उन्होंने बताया कि अंकित बावली गांव जनपद बागपत का ही रहने वाला है जिसके साथ वह फरार हुई है।

उधर इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर मिल गई है और जांच कर जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ले जाएगा ।

 

Related Articles

Back to top button