बरेली : वन विभाग की लापरवाही से एक तेंदुए की हुई मौत….
बरेली में आज वन विभाग की लापरवाही से एक तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए को लेकर इलाके में काफी समय से चर्चा थी और वन विभाग को इसकी जानकारी भी दी जा चुकी थी।
बरेली में आज वन विभाग की लापरवाही से एक तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए को लेकर इलाके में काफी समय से चर्चा थी और वन विभाग को इसकी जानकारी भी दी जा चुकी थी। लेकिन वन विभाग के अफसरों के कान पर जू नही रेंगा और फिर वही हुआ जिसका डर था, एक साल के तेंदुए का शव हाइवे किनारे खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। चर्चा है कि कुछ लोगो के इसे लाठियों से पीट पीट कर मार डाला।
ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
खून से लथपथ हालत में गन्ने के खेत में पड़ा ये शव एक साल के तेंदुए का है, जिसकी आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने से मौत की बात सामने आई है।छेत्र के लोगो में चर्चा है कि कुछ लोगो ने इसे पीट कर मार डाला, दरअसल फतेहगंज पूर्वी नेशनल हाइवे 24 के लिंक रोड लखनापुर गांव में गन्ने के खेत में खून से लथपथ हालत में लेपर्ड का शव मिला। लेपर्ड के शव की जानकारी जैसे ही वन विभाग के अधिकारियों को हुई तो हड़कम्प मच गया। आनन फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुची एयर शव को आईवीआरआई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
गौरतलब है की बरेली में पिछले लंबे समय से नबाबगंज, फतेहगंज पूर्वी, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, फरीदपुर और आंवला में तेंदुए की चहलकदमी देखी गई है। तेंदुए को पकड़ने के नाम पर वन विभाग की टीम लाखो रुपये खर्च कर चुकी है लेकिन आज तक कोई भी तेंदुआ पकड़ा नहीं गया।
Report -Fazalur Rahman
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :