चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने देर रात गुवाहाटी पहुंचे गृहमंत्री अमितशाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय असम और मणिपुर के दौरे पर निकले हैं, वहां पर वह दोनों ही उत्तर-पूर्वी राज्यों में नई परियोजनाओं का उद्धाघटन करेंगे।

असम: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय असम और मणिपुर के दौरे पर निकले हैं, वहां पर वह दोनों ही उत्तर-पूर्वी राज्यों में नई परियोजनाओं का उद्धाघटन करेंगे। इस बीच वह सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के तौर पर बटाद्रव की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही गुवाहाटी में नए मेडिकल कॉलेज और पूरे असम में 9 लॉ कॉलेज बनाए जाने की तैयारी है।

इसके साथ ही, असम दर्शन प्रोग्राम के तहत 8 हजार पारंपरिक वैष्णव मठ के वित्तीय ग्रांट का वितरण भी किया जाएगा। अगले साल असम में होने वाले चुनावों को लेकर अमित शाह पार्टी के नेताओं के साथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे। असम की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार ने 16 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति बनाकर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी तैयारी की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

खबरों के अऩुसार समिति में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत विश्व सरमा और प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास शामिल हैं। दास ने अलग अलग नोटिसों में कहा कि पार्टी ने दो महत्वपूर्ण समितियां-17 सदस्यीय प्रदेश कोर समिति और पांच सदस्यीय प्रदेश अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति भी बनायी हैं।

यह भी पढ़ें: किसान संवाद में बोले पीएम मोदी, हेडलाइन्स के लिए भाषण दिए जा रहे हैं, विपक्ष सिर्फ डर और भ्रम फैला रहा

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2021 के मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है। भाजपा ने सहयोगियों के साथ मिलकर 100 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आया था और किसी भी दल को इस वर्तमान विधानसभा में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। दास ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की सहमति के बाद बनायी गयी है।

इस समिति के अन्य सदस्य केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, लोकसभा सदस्य और भाजपा महासचिव दिलीप सैकिया, असम के कैबिनेट मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, रंजीत दत्ता, परिमल सुक्लावैद्य तथा कई अन्य वरिष्ठ नेता हैं।

विधानसभा में फिलहाल भाजपा 60 विधायकों के साथ सबसे बड़ा दल है। उसे 14 विधायकों वाली असम गण परिषद और 12 विधायकों वाले बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट तथा एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button