विधायक डॉ राजपाल कश्यप ने लगाई “समाजवादी किसान घेरा चौपाल”…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी के एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ व सपा प्रवक्ता डॉ राजपाल कश्यप ने आज अपने गॉव मझरेता सहित विभिन्न गॉवो में समाजवादी किसान घेरा चौपाल लगाई व किसान विरोधी बिल की प्रतियां अलाव में जलाकर विरोध प्रकट किया.
जिसमे पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ राजपाल कश्यप ने कहा किसान विरोधी बिल वापस लिया जाए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू की जाए ।दुगुनी आय वाली एमएसपी लागू की जाए और बड़े हुये डीजल ,खाद ,बिजली व कृषि यंत्रों पर बढ़े हुए दाम को वापस लिया जाए गन्ने का बकाया मूल्य ब्याज सहित भुगतान शीघ्र किया जाये। किसानों का धान एमएसपी पर खरीदा जाए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान व गरीब विरोधी है। सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।
उद्योगपतियो के सहारे पूरे देश को गुलाम व मजदूर बनाना चाहती है। इसीलिए सरकार किसान विरोधी बिल वापस नही ले रही है किसान आंदोलन में दो दर्जन से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं। यह सरकार की हठधर्मिता के चलते काल के गाल में समा गए किसान कड़कड़ाती सर्दी में अपनी खेती बाड़ी घर परिवार छोड़कर धरने पर बैठे हैं फिर भी सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। विधायक ने यह भी मांग की है कि शहीद हुए किसानों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। आंदोलन के दौरान लगाए गए फर्जी मुकदमे अविलंब वापस लिए जाये।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा किसान विरोधी रही है। पराली के नाम पर किसानों के ऊपर मुकदमे लगाए गए मुकदमो के दौरान पुलिस ने भी किसानों से जमकर वसूली की जबकी उद्योपतियों द्वारा लगातार प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है ।किसानों द्वारा पराली जलाना भी सरकार को अपराध लगता है।
समाजवादी पार्टी ने सदैव किसानों के हित की बात की। सपा सरकार में किसानों के कर्जे माफ किये गए सिचाई मुफ्त की गई चुंगी समाप्त की गई। भाजपा ने किसानों को दोगुनी आय का झांसा देकर सरकार बना ली और सत्ता में आते ही किसानों को पूंजीपतियों के हाँथ सौपने का काम शुरूर कर दिया भाजपा सरकार देश के जितने भी सरकारी प्रतिश्ठित संस्थान है उन्हें निजी हांथो में सौपने का कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर अपनी जायज मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को आतंकवादी व नक्सली कहकर पुलिस द्वारा उनका उत्पीड़न करा रही है.
किसान हित मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरी समाजवादी पार्टी इस संकट की घड़ी में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ चल रही है। किसानों का सहयोग करने वाले समाजवादीयो का शासन प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है।
सपा सरकार बनते ही इन सभी फर्जी मुकदमो को वापस लेकर किसानों को भयमुक्त माहौल में उनकी आय बढ़ाने व रोजगार के साधन मुहैया कराने का कार्य करेगी इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी,सियाराम कश्यप, अशोक सिंह चौहान,राजेश कश्यप, नरेश कश्यप,नरेश पाल सिंह,राकेश कश्यप, छविराम प्रजापति, ऋषिकांत कश्यप, जोगिंदर वर्मा,रामस्नेही कुशवाहा, प्रमोद कश्यप,नीरज कश्यप, के के दीक्षित, लियाकत,दीन मोहम्मद, श्याम जी पाल, सुनील शर्मा,रामगोपाल कश्यप, बलराम कश्यप, विजयपाल जोशी,रामपाल कश्यप, राजकिशोर कश्यप, हरिओम कश्यप, रामसिंह,संतराम राठौर, बंधू वर्मा ,जितेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :