क्रिसमस पार्टी में घर पर बनाएं व्हाइट चॉकलेट फज, यहाँ देखें इसकी रेसिपी
व्हाइट चॉकलेट क्रिसमस फज बनाने की सामग्री
– 50 ग्राम बटर
– 400 ग्राम व्हाइट चॉकलेट
– 200 ग्राम मिल्कमेड
– 20 ग्राम टूटी-फूटी (सजाने के लिए)
– मार्शमैलो (सजाने के लिए)
– क्रैनबेरी (सजाने के लिए)
फ्रीज में सेट होने का समय
– 1 घंटा
व्हाइट चॉकलेट क्रिसमस फज बनाने की विधि
– व्हाइट चॉकलेट क्रिसमस फज बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखकर गर्म करें। – जब पैन अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो उसमें बटर डाल दें।
– जब बटर अच्छी तरह से मेल्ट हो जाए, तो उसमें व्हाइट चॉकलेट डालकर डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
– व्हाइट चॉकलेट जब पिघल जाए, तो उसमें मिल्कमेड डालकर उसे थोड़ी देर तक और पकाएं।
– जब घोल अच्छी तरह से पक जाए, तो उसे एक पैन में निकाल लें।
– अब उसके ऊपर टूटी-फूटी, मार्शमैलो, क्रैनबेरी अच्छे से डालकर फ्रीज में सेट होने के लिए 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
– 1 घंटे के बाद जब फज बन के तैयार हो जाए, तो उसे क्रिसमस स्पेशल मोल्ड से कट कर लें और अपने परिवार के साथ खाएं और दोस्तों को खिलाएं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :