क्रिसमस पार्टी में घर पर बनाएं व्हाइट चॉकलेट फज, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

व्हाइट चॉकलेट क्रिसमस फज बनाने की सामग्री

– 50 ग्राम बटर

– 400 ग्राम व्हाइट चॉकलेट

– 200 ग्राम मिल्कमेड

– 20 ग्राम टूटी-फूटी (सजाने के लिए)

– मार्शमैलो (सजाने के लिए)

– क्रैनबेरी (सजाने के लिए)

फ्रीज में सेट होने का समय

– 1 घंटा

व्हाइट चॉकलेट क्रिसमस फज बनाने की विधि

– व्हाइट चॉकलेट क्रिसमस फज बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखकर गर्म करें। – जब पैन अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो उसमें बटर डाल दें।

– जब बटर अच्छी तरह से मेल्ट हो जाए, तो उसमें व्हाइट चॉकलेट डालकर डालकर धीमी आंच पर पकाएं।

– व्हाइट चॉकलेट जब पिघल जाए, तो उसमें मिल्कमेड डालकर उसे थोड़ी देर तक और पकाएं।

– जब घोल अच्छी तरह से पक जाए, तो उसे एक पैन में निकाल लें।

– अब उसके ऊपर टूटी-फूटी, मार्शमैलो, क्रैनबेरी अच्छे से डालकर फ्रीज में सेट होने के लिए 1 घंटे के लिए छोड़ दें।

– 1 घंटे के बाद जब फज बन के तैयार हो जाए, तो उसे क्रिसमस स्पेशल मोल्ड से कट कर लें और अपने परिवार के साथ खाएं और दोस्तों को खिलाएं।

Related Articles

Back to top button