लखनऊ : वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप का शासन ने लिया संज्ञान…
सोशल मीडिया पर 22 दिसंबर से वायरल हो रहे आडियो का संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा जनपद औरैया केजिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी एवं लिपिकश्री संतोष बाबू को निलम्बित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर 22 दिसंबर से वायरल हो रहे आडियो का संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा जनपद औरैया केजिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी एवं लिपिकश्री संतोष बाबू को निलम्बित कर दिया है। वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप की जाँच करने पर स्पष्ट हुआ कि ऑडियो क्लिप हृदय नारायण त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक, औरैया एवं श्री सुशील कुमार यादव पुत्र स्व0 अमर सिंह यादव निवासी कडगोर के मध्य था, जिसमें श्री सुशील कुमार यादव की मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत नियुक्ति हेतु पैसों के सम्बन्ध में वार्ता हो रही है।
ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
वायरल ऑडियो में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, औरैया में तैनात श्री संतोष बाबू, वरिष्ठ सहायक कभी 10 लाख, कभी 7 लाख तथा कभी 3 लाख रूपये की मांग करते हैं आदि बात श्री सुशील कुमार द्वारा कही जा रही थी।उक्त ऑडियो क्लिप का संज्ञान लेते हुए शासन एवं विभाग द्वारा मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर श्री के0के0गुप्ता को स्थलीय जाँच करने के निर्देश दिये गये। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा जनपद औरैया जाकर प्रकरण की स्थलीय जांच की गयी जिसमें शिकायतकर्ता श्री सुशील कुमार यादव को भी बुलाया गया। जांच में उप जिला मजिस्ट्रेट, औरैया भी उपस्थित थे।
मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर की जांच से स्पष्ट है कि हृदय नारायण त्रिपाठी द्वारा स्वयं स्वीकार किया है कि वायरल ऑडियो क्लिप उनके और सुशील के मध्य का है। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा उपलब्ध करायी गयी जाच आख्या पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शासन ने श्री हृदय नारायण त्रिपाठी को निलम्बित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित कर दी है। साथ ही कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, औरैया के लिपिक श्री संतोष बाबू को भी निलम्बित कर दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :