लखनऊ : पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने नववर्ष व क्रिसमस को लेकर किए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजमात

पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा आगामी क्रिसमस डे व नववर्ष:-2021 की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कड़े व पुख्ता इंतेजमात किये गये है।

पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा आगामी क्रिसमस डे व नववर्ष:-2021 की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कड़े व पुख्ता इंतेजमात किये गये है। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ के समस्त डी0सी0पी0/ए0डी0सी0पी/ए0सी0पी0, प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये है, कि कमिश्नरेट लखनऊ में पड़ने वाले शॉपिंग मॉल, भीड़-भाड़ वाले स्थान, मंदिर, चर्च, आदि मुख्य मार्ग/प्रमुख चौराहों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों द्वारा पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी, तथा सादे वस्त्रो में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो संदिग्ध वस्तु/संदिग्ध व्यक्तियों पर बराबर नजर रखेगी व साथ ही PAC बल को भी लगाया गया है व सुगम यातायात व्यवस्था हेतु डी0सी0पी0 यातायात को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे, व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में शॉपिंग मॉल, भीड़- भाड़ वाले स्थानो, बाजार इत्यादि जगहों पर पिंक मोबाइल व पॉलीगान मोबाइल, डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल दस्ते की तैनाती भी की गई है, जो चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये रखेगी।

ये भी पढ़ें – अगर आप भी हैं डायबिटीज के रोगी तो जरूर जान लें ये बातें वरना ….

इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर लखनऊ महोदय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु संबंधित को कड़े दिशा निर्देश दिये हैं व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ब्रेथ ईनालाइजर लगाकर चेकिंग कर चालान की कार्यवाही की जायेगी साथ ही शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button