टीएमसी ने जिस जगह पर की थी रैली, अब वहीं पर बीजेपी के शुभेन्दु अधिकारी करेंगे…
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन सूबे में राजनीतिक पार्टियों ने अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. टीएमसी और बीजेपी की इसी के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. टीएमसी से निकलकर बीजेपी का दामन थामने वाले ममता के करीबी नेता रहे शुभेन्दु अधिकारी लगातार ममता सरकार पर हमलावर हो रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन सूबे में राजनीतिक पार्टियों ने अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. टीएमसी और बीजेपी की इसी के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है. टीएमसी से निकलकर बीजेपी का दामन थामने वाले ममता के करीबी नेता रहे शुभेन्दु अधिकारी(shubhendu adhikari) लगातार ममता सरकार पर हमलावर हो रहे हैं.
बता दें कि, बुधवार को टीएमसी ने पूर्वी मिदनापुर के कोंताई में रैली का आयोजन किया था. अब वहीं पर बीजेपी की तरफ से अधिकारी(shubhendu adhikari) ने रैली करने का ऐलान किया है. शुभेन्दु अधिकारी(shubhendu adhikari) बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार रैली करने जा रहे हैं. अधिकारी बंगाल की सियासत में काफी अहम चेहरा हैं और पूर्वी मिदनापुर में अच्छी पकड़ मानी जाती है.
अधिकारी की इस रैली में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान भी शामिल होंगे. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही शुभेन्दु के बीजेपी में आने से सौमित्र की पत्नी ने टीएमसी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद सौमित्र ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को किया संबोधित, ये हैं बड़ी बातें…
माना जा रहा है कि, अधिकारी इस रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने के साथ ही टीएमसी की रैली को काउंटर करेंगे. कहा जाता है कि, पूर्वी मिदनापुर में अधिकारी(shubhendu adhikari) के परिवार और उन्होंने टीएमसी के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जमकर पसीना बहाया था. अब वहीं काम बीजेपी के लिए करने वाले हैं. यहां की कई विधानसभा सीटों पर अधिकारी परिवार का वर्चस्व माना जाता है.
वहीं बंगाल में होने वाले चुनाव से पहले यहां की सियासी लड़ाई हिंसात्मक होती जा रही है. कुछ दिन पहले अधिकारी ने टीएमसी पर आरोप लगाया था कि, ममता के समर्थक उनपर कभी भी हमला कर सकते हैं और उनकी जान को खतरा है. जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :