पाइनएप्पल की मदद से आप भी अपने चेहरे पर मौजूद अनचाहे तिलो से पा सकते हैं छुटकारा
तिल किसी भी चेहरे की खूबसूरती में चार−चांद लगा देते हैं, लेकिन अगर चेहरे पर हर जगह तिल ही तिल मौजूद हों तो वह देखने में किसी को भी अच्छे नहीं लगते। जिस व्यक्ति के चेहरे पर इस तरह के अनचाहे तिल होते हैं, वह इनसे किसी न किसी तरह पार पाना चाहता है। अगर आपका नाम भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शुमार है, जिनके चेहरे पर कई अनचाहे तिल हैं तो चलिए आज हम आपको इनसे निजात पाने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं−
1 पाइनएप्पल जूस का प्रयोग -फ्रेश पाइनएप्पल के जूस को निकालकर आप अपने चेहरे के अनचाहे तिलो पर लगाएं। इस जूस से तिलो को रंग धीरे धीरे हल्का होने लगता है। इस जूस का अगर आप नियमित इस्तेमाल करेंगे तो आपके तिल एकदम हल्के होकर दिखाई भी नहीं देंगे।
2 धनिया पत्ती – धनिया पत्ती का इस्तेमाल भी चेहरे के तिलों को हटाने में बहुत फायदेमंद है। धनिया पत्ती का पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे के तिलो पर लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें। आप इसे रोज़ाना प्रयोग में लाएंगी तो बहुत जल्द आपके चेहरे से तिल गायब हो जाएंगे।
3 केले के छिलको का इस्तेमाल – चेहरे के तिलो को हटाने के लिए केले के छिलको को तिल वाली जगह पर लगा लें और इन छिलको को पट्टी से बांध लें। इससे आपके उभरे तिल धीरे धीरे सूख जाएंगे।
4 लहसुन है फायदेमंद – लहसुन टिल और मस्सो को दूर करने में फायदेमंद है। लहसुन में एंजाइम मौजूद होते है जो तिल मस्से बनाने वाले सेल्स को खत्म कर देते है। लहसुन की एक कली लें और इसे तिल के चारों और घुमाएं जिससे इसका रस तिल और मस्सो पर लग जाएं। इससे आपके तिल सूख जायेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :