बड़ी खबर: राजधानी में मिला कोरोना के नए स्ट्रेन का मरीज, मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। वहीं अब ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने के बाद पूरी दुनिया की चिंताएं और बढ़ गई हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का कहर लगातार जारी है। वहीं अब ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने के बाद पूरी दुनिया की चिंताएं और बढ़ गई हैं। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं और इससे संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

इसी बीच दिल्ली में ब्रिटेन से आई एक उड़ान में एक यात्री कोरोना (Corona) वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाया जाने से दिल्ली सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमित यात्री को तुरंत लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें : खट्टर सरकार के लिए मुसीबत बनेंगे ये MLA, किसानों ने समर्थन वापस लेने के लिए कही ये बड़ी बात…

इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने यह बैठक कोरोना (Corona) वैक्सीन के स्टोरेज और उसके वितरण की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बुलाई है।

ये भी पढ़ें : LIVE: पुलिस हिरासत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- किसानों को देशद्रोही कहना पाप है…

गौरतलब है कि विदेश से दिसंबर के अंत तक कोरोना (Corona) वैक्सीन की पहली खेप आ सकती है, जिसे सबसे पहले दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्टोर किया जाएगा। इसकी तैयारियां काफी हद तक पूरी हो चुकी हैं। इस अस्पताल में कई डीप फ्रीजर लगाए जा चुके हैं, जो वैक्सीन को रखने के काम आएंगे।

मरीज की जांच कर रहे हैं विशेषज्ञ

वहीं, कोरोना के नए स्ट्रेन के मिलने के बाद लोकनायक अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि एक मरीज यहां आया है, जिसे नए वायरस का संदिग्ध माना जा रहा है। हम इस मरीज की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, कई तरह के परीक्षण किए जा रहे हैं। परीक्षण नतीजों के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह कोरोना (Corona) का पुराना स्ट्रेन है या नया स्ट्रेन। उन्होंने कहा कि फिलहाल मरीज स्वस्थ नजर आ रहा है और वह एसिम्पटोमैटिक है।

Related Articles

Back to top button