2024 में ऑटो सेक्टर में धमाका करने उतरेगी Apple, इस मूल्य के साथ लांच करेगी बिना ड्राईवर वाली कार

अभी तक आप एप्पल के आईफोन, आईपैड और मैकबुक ही चला रहे हैं लेकिन जल्द ही एप्पल की सेल्फ ड्राइविंग कार आपको सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ सकती हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एप्पल की बिना ड्राइवर वाली 55 कारें अमेरिका की सड़कों पर दौड़ रही हैं। यह आंकड़ा कैलिफोर्निया मोटर व्हिकल डिपार्टमेंट द्वारा दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबकि जनवरी 2018 में एप्पल के पास 27 कारें थीं जो अब 55 हो गई हैं।खबरों की माने तो, एप्पल के इस कार में बेहद उम्दा किस्म की बैटरी का यूज करेगी। जिसके एक बार चार्ज से ये कार सैकड़ों किलोमीटर दूर दौड़ सकेगी। एप्पल कंपनी इस कार को 2024 में लॉन्च करने की युजना बना रही है। जिसके लिए कंपनी ने कार निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया है।

आपको बता दें, क एप्पल कंपनी ने बिना ड्राइवर वाली कार बनाने की ज़िम्मेदारी डग फील्ड को सौंपी है। वही डग फील्ड जिन्होंने इससे पहले टेस्ला (Tesla) को अपनी सेवाएं दी थी। अगर एप्पल की ये कार सफलता पूर्वक लॉन्च हो जाती है तो वो सीधा अल्फाबेट इंक कार को टक्कर देगी। जिसने पिछले दिनों बिना ड्राइवर यानि रोबो-टैक्सी डेवलप की है।

Related Articles

Back to top button