महोबा : गेहूं क्रय केंद्र में अन्नदाता से अभद्रता, गोदाम प्रभारी पर कमीशनखोरी का आरोप
महोबा : योगी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए भले ही गेंहू क्रय केंद्र खोल दिये हो, लेकिन क्रय केंद्रों पर गोदाम प्रभारियों की मनमानी के चलते किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। दबंगई पर उतारू गोदाम प्रभारी के गुर्गे किसान से मारपीट तक किया करते हैं।
ऐसा ही एक मामला यूपी के महोबा जिले से सामने आया है। जहां किसानों का नम्बर आने के बाद भी गेंहू नही खरीदा जाता है। आरोप है कि जो कमीशन देता है उसकी तो तौल हो जाती है। यदि कोई किसान विरोध किया तो गोदाम प्रभारी के प्राइवेट गुर्गे उनके साथ मारपीट किया करते हैं।
मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सरकारी क्रय केंद्र का है। जहां किसान अपना अनाज लेकर मंडी पहुँचे थे और किसानो का आरोप है कि जब वह क्रय केंद्र में अनाज लेकर गए तो यहां अव्यस्थाओ का बोलबाला है।
उनका माल नही खरीदा जा रहा है। क्योंकि गोदाम प्रभारी के गुर्गे उनसे प्रति बोरा ढाई सौ रुपये ले रहे है। जब किसान इसका विरोध करते है तो दबंग गोदाम प्रभारी के गुर्गे मारपीट करते है।
क्रय केंद्र में हो रही अव्यवस्थाओ की शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी चरखारी ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और व्यवस्थाओ को सही करने के लिए गोदाम प्रभारी को निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि टोकन के हिसाब से गेहूं खरीद करने के लिए निर्देश दिये गये है। क्रय केंद्र पर किसानों से अभद्रता की शिकायत की जांच की जा रही है, जांच बाद आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :