लखनऊ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की विधानसभा का विशेष सत्र तत्काल बुलाने की मांग
लखनऊ : अखिलेश यादव ने विधानसभा का विशेष सत्र तत्काल बुलाने की मांग की।
वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए विधान सभा के विशेष सत्र की ज़रूरत। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान पर कारगर कदम उठाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए।
राज्य सरकार केवल अधिकारियों के भरोसे जनता को नहीं छोड़ सकती है। विपक्ष संकट के समय समाधान में ऐसे सुझाव दे सकता है जिससे प्रभावी नियंत्रण हो सके।
नौकरशाही पर ही पूरी तरह निर्भरता ठीक नहीं। विपक्ष की संयुक्त भूमिका से ही उत्पन्न गम्भीर समस्याओं का निदान हो सकता है। एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है।
कुछ जनपदों में कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है। अस्पतालों में अन्य बीमारियों का इलाज नहीं हो पा रहा है। कोरोना इलाज के भय से जनता सहमी हुई है।
जांच किट की पर्याप्त उपलब्धता के अभाव में मरीजों की सही-सही संख्या का भी पता नहीं चल रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई लम्बी चलने वाली है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :