किसान आंदोलन: राहुल गांधी के मार्च को नहीं मिली इजाजत, धारा 144 लागू
कृषि कानूनों को लेकर जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है वहीं विपक्षी नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह सड़क पर उतरने की तैयारी में थे।
कृषि कानूनों को लेकर जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है वहीं विपक्षी नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह सड़क पर उतरने की तैयारी में थे। इसी बीच खबर मिली है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आज निकाले जाने वाले मार्च को कोई परमिशन नहीं मिली है। हालांकि, राहुल गांधी समेत तीन नेता राष्ट्रपति भवन जा सकेंगे। साथ ही नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और राष्ट्रपति भवन के पास सुरक्षा को बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ें – अगर आप भी हैं डायबिटीज के रोगी तो जरूर जान लें ये बातें वरना ….
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा है। राहुल ने लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर कृषि कानूनों के मसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे, उनके साथ विपक्ष कसे अन्य कई नेता भी होंगे।
बता दें कि गुरुवार को राहुल की अगुवाई में एक मार्च निकालने की तैयारी है। जिसमें विपक्ष के सांसद होंगे। जिसके बाद करीब दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंप कानून वापसी की अपील होगी। ये मुलाकात सुबह करीब 11.30 पर होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :