मथुरा : किसान दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसानों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 118 वर्ष जन्मदिवस पर पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में किसान दिवस के रूप में मनाया गया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसानों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 118 वर्ष जन्मदिवस पर पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में किसान दिवस के रूप में मनाया गया।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
इस मौके पर प्रदीप चौधरी ने कहा कि देश की तरक्की का रास्ता खेत और खलिहान से निकलता है। देश का किसान देश की रीढ़ होती है, जब तक देश के किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी तब तक स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू एवं फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा और तब तक किसान बदहाल रहेगा, इसीलिए किसान की तरक्की ही देश की तरक्की है।
प्रदीप चौधरी ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है ,जहां पहले कृषि पहले वह प्रधान बाद में आता है, लेकिन केंद्र एवं राज्य की सरकार है। कृषि प्रधान देश को ही मिटा देना चाहती है, जिस तरीके से केंद्र सरकार द्वारा तीनों किसान विरोधी अध्यादेश उद्योगपतियों के हित में आनन-फानन में पास किए वह देश किसान की बर्बादी के बिल हैं। किसान हित में केंद्र सरकार को तीनों बिल को तत्काल वापस लेना चाहिए।
Report- Yogesh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :