सहारनपुर : किसानों ने बिजली दफ्तर के बाहर दिया धरना

बिजली बिलों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया।

बिजली बिलों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। गुस्साए किसान कार्यालय की तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। बाद में अधिकारियों के समझाने पर धरना समाप्त किया गया।

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

दरअसल, मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता बेहट कस्बे में स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे और किसानों के ट्यूबवेलों के बिलो में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और कार्यालय में तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों को तरह तरह से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों के निजी नलकुपो के रीडिंग से ज्यादा बिल भेजे जा रहे है। चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। किसानों के धरने के बीच पहुंचे अधिशासी अभियंता योगेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

Report- Sushil kapil

Related Articles

Back to top button