शामली : पुलिस के पहरे में संपन्न हुआ पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती का प्रोग्राम
जिले में पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के दौरान जहां समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हवन करते हुए माल्यार्पण किया तो वही सपा के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अब हवन पूजन और माल्यार्पण भी पुलिस के पैहरे में होने लगा है और अब सरकार कीबुद्धि शुद्धि के लिए हवन करा रहे है।
जिले में पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के दौरान जहां समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हवन करते हुए माल्यार्पण किया तो वही सपा के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अब हवन पूजन और माल्यार्पण भी पुलिस के पैहरे में होने लगा है और अब सरकार कीबुद्धि शुद्धि के लिए हवन करा रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
देश में जहां चौधरी चरण सिंह की जयंती का प्रोग्राम आयोजित है वहीं शामली जनपद के समाजवादी जिला कार्यालय पर समाजवादी कार्यकर्ताओं के द्वारा चौधरी चरण सिंह की 118 वी जयंती मनाई गई। जहां उन्होंने हवन कर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति को माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित किए और फिर आने वाली 25 तारीख को गांव गांव में जाकर किसान बिल के नुकसान बताने की योजना बनाई । वहीं उन्होंने यूपी दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों का समर्थन करने और सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने की भी बात कही। वहीं चौधरी चरण सिंह की जयंती प्रोग्राम के दौरान सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप पवार का कहना है कि अब हवन पूजन और माल्या अर्पण पर भी पुलिस का पहरा होने लगा है। लेकिन हम लोग पहरे में भी अपने कार्यों को नहीं छोड़ेंगे । पुलिस के पहरे मैं ही हवन और माल्यार्पण का कार्य किया गया उन्होंने कहा कि सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए भी हवन किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :