सीतापुर : जब अचानक पेड़ से होने लगी 500 रुपये के नेटों की बारिश
सीतापुर में विकास भवन में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पास अचानक हड़कंप मच गया। यहां अचानक एक पेड़ से नोटों की बारिश होने लगी।यह नजरा देखकर हर गई हैरान रह गया।
सीतापुर में विकास भवन में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पास अचानक हड़कंप मच गया। यहां अचानक एक पेड़ से नोटों की बारिश होने लगी।यह नजरा देखकर हर गई हैरान रह गया। जब लोगों की नजर पेड़ पर गई तो पता चला कि एक बंदर नोटों की बारिश कर रहा है। बंदर पहले कुछ नोटों को दांतों से फाड़ता फिर गिरा देता।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
दरअसल यहां एक बुजुर्ग शख्स रजिस्ट्री कराने आया था। उसने अपने बैग में चार लाख रुपये रखे थे, तभी एक बंदर अचानक झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीनकर पेड़ पर चढ़ गया।वह नोटों की गड्डी निकालता और दांतों से फाड़ता फिर नीचे गिरा देता। ये देखकर लोगों ने नोटों को लूटना शुरू कर दिया।
काफी प्रयासों के बाद बंदर ने बैग छोड़ा। इसके बाद लोगों ने बुजुर्ग को लूटे पैसे वापस कर दिए। इस घटना के बाद बुजुर्ग के सब नोट तो मिल गए लेकिन, जब इन्हें गिना गया तो करीब 13 हजार रुपये के नोट बुरी तरह से फट गए थे। बुजुर्ग ने बताया कि इनमें 500 रुपये के करीब 26 नोट शामिल हैं. विकास भवन के रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर के इस मामले की पूरे दिन चर्चा होती रही।
आपको बता दें, ऐसी ही एक घटना आगरा के बाह तहसील में घटित हुई थी। यहां भी एक बंदर ने कार से लाखों रुपयों से भरे बैग से नोटों की गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :