सहारनपुर : 25 दिसंबर को लेकर प्रशासन अलर्ट, इनविटेशन कार्ड पर आने वाले लोगों की की जा रही है कोरोना जांच

25 दिसंबर(क्रिसमस) आने में कुछ ही दिन बचे हैं, जिसको लेकर जहां चर्च में सजावट से लेकर प्रार्थना तक की सभी तैयारियां बड़ी जोरों शोरों में चल रही है।

25 दिसंबर(क्रिसमस) आने में कुछ ही दिन बचे हैं, जिसको लेकर जहां चर्च में सजावट से लेकर प्रार्थना तक की सभी तैयारियां बड़ी जोरों शोरों में चल रही है। तो वहीं प्रशासन भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु पूरी तरह से एलर्ट है, जिसके चलते आज सिटी मजिस्ट्रेट समेत स्वास्थ्य विभाग सहारनपुर के सभी चर्चों में जाकर पादरी समेत वहां के सभी सदस्यों व कर्मचारियों की कोरोना जांच तो करवाई ही जा रही हैं, वहीं इनविटेशन कार्ड पर आने वाले लोगों से भी कोरोना जांच की अपील की जा रही है जहां सिटी मजिस्ट्रेट एस के सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को लेकर चर्च के फादर व अस्पताल प्रशासन द्वारा मिलकर चर्च के सभी सदस्यों की कोरोना जांच करवाई जा रही है वही चर्च के आसपास के लोगों से भी कोरोना की जांच को लेकर अपील की जा रही है जिसके लिए एक रूपरेखा भी तैयार की गई है।

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

वही चर्च के फादर नथानिएल दास का कहना है कि 25 दिसंबर को लेकर हर साल की तरह भीड़ खट्टी ना हो इसलिए हम लोगों द्वारा कार्ड इशू किए गए हैं और हम कोशिश कर रहे है कि सिटी मजिस्ट्रेट के साथ सहयोग करके चर्च में आने वाले सभी लोगों की कोरोना टेस्टिंग भी हो जाए, और बाहर मेन गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही हम लोगों को यहां पर बैठाएंगे।

Report-Sushil Kapil

Related Articles

Back to top button