बुलंदशहर : पुलिस ने छापेमारी कर किसानों को घर से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों के घरों में बुलंदशहर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार करते हुए बुलंदशहर पुलिस लाइन में जवानों कि निगरानी में नज़र बंद कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान भाइयों के घरों में बुलंदशहर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार करते हुए बुलंदशहर पुलिस लाइन में जवानों कि निगरानी में नज़र बंद कर दिया है। दरअसल देश में बीते 27 दिनों से दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है जिसमें हिस्सा लेने जा रहे थे भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ता।

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

बताया जा रहा है कि तमाम किसान भाई दिल्ली कूच कर रहे थे ताकि किसान आंदोलन में पहुंचते हुए हिस्सा ले सकें तमाम किसान भाइयों का यही कहना है कि सरकार उन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है ताकि किसान डर जाएं और सड़कों पर ना निकले और सरकार अपनी मनमानी कर सके। किसान भाइयों का कहना है कि उनकी आवाज को डरा धमका कर दबाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। किसान भाइयों को यदि शाम तक नहीं छोड़ा गया तो ठंड होने से पहले पहले यह लोग घरों की ओर निकलने का प्रयास करेंगे चाहे पुलिस उनके साथ कुछ भी करें लेकिन किसानों का कहना है कि वह सरकार के मनमाफिक नजरबंद नहीं रहेंगे चाहे जो हो जाए।

REPORT: ZISHAN ALI

 

Related Articles

Back to top button