बुरी खबर: फसल न बिकने की वजह से किसान ने उठाया खौफनाक कदम, उद्धव सरकार से…

एकतरफ देश के किसान कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ देश का अन्नदाता फसल न बिकने की वजह से आत्महत्या कर रहा है.

एकतरफ देश के किसान कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ देश का अन्नदाता(farmer) फसल न बिकने की वजह से आत्महत्या कर रहा है. महाराष्ट्र से एक ऐसी खबर आई है जिसने हड़कंप मचा दिया है. महाराष्ट्र के अमरावती में संतरा उत्पादक किसान(farmer) ने फसल की बिक्री न होने की वजह से आत्महत्या कर ली. बड़े भाई की मौत से सदमे में पहुंचे छोटे भाई की उस वक्त मौत हो गई जब अंतिम संस्कार के बाद घर वापस आ रहा था. तभी उसको दिल का दौरा पड़ गया और मौत हो गई.

बता दें कि, अमरावती के रहने वाले संतरा उत्पादक किसान(farmer) अशोक भूयार ने अपनी संतरे की फसल एक व्यापारी को बेची थी. जिसकी बोली भी लग चुकी थी. लेकिन बाद में व्यापारी ने माल उठाने से इंकार कर दिया. जब अशोक भूयार ने व्यापारी से सवाल किया कि, उसने फसल लेने से इंकार क्यों किया तो व्यापारी ने दबंगई दिखाते हुए पहले उसे शराब पिलाई और बाद में जमकर पीटा.

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

अशोक भूयार ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बच्चू कडू को एक चिट्ठी लिखी और अपनी पीड़ा बताई. लेकिन मंत्री बच्चू कड़ू की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. बच्चू कडू महाराष्ट्र सरकार में शिक्षा मंत्री हैं और किसानों के बड़े नेता भी माने जाते हैं.

वहीं अब किसान(farmer) अशोक भूयार के परिजनों का कहना है कि, उन्होंने पुलिस और सरकार सभी से इंसाफ की गुहार लगाई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. परिवार जब पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचा तो थानेदार ने भी उनकी जमकर पिटाई की जिससे आहत होकर अशोक भूयार ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- आजमगढ़ में होगा सपा मुखिया अखिलेश यादव का नया कैंप आवास, शुरू हुईं तैयारियां

Related Articles

Back to top button