जानें क्या है प्रगतिशील सोच और युवा मन अखिलेश यादव की लोकप्रियता का राज

हरदिल अजीज अखिलेश यादव के सत्ता में न होने के बाद भी उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा

हरदिल अजीज अखिलेश यादव के सत्ता में न होने के बाद भी उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा। उनकी कुछ ऐसी खासियतें हैं जिन्होंने समाजवादी पार्टी की साख़ को सूखने से बचा रखा है। कहने को तो सपा पार्टी उन्हें विरासत में मिली है, लेकिन इसके पीछे जो मेहनत अखिलेश  ने की है वह भी किसी से छुपी नही है।

उत्तर प्रदेश में सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने वाली पहले नेता था अखिलेश यादव उनकी साफ छवि के पीछे उनका परिवारिक होना भी एक वजह मानी जाती है। बता दें कि अपने पिता के सबसे करीब होने के साथ-साथ वह एक अच्छे पति और पिता भी हैं। इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद अखिलेश को उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्हें समाजवादी पार्टी का प्रादेशिक अध्यक्ष बनाया गया था। पार्टी की बागडोर अपने हाथों में लेते ही उन्होंने तेजी के साथ अपना काम करना शुरू कर दिया था तो चलिए जानते है उनके सफल राजनीतिक करियर के बारे में।

यह भी पढ़ें: जानिये, आखिर कौन हैं चौधरी चरण सिंह, जिनके जन्मदिन पर मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय कृषक दिवस’

क्यों कहते हैं यूथ आईकन

छात्रों को लैपटॉप व टैबलेट देने के वादे को पूरा करने के बाद छात्रों और युवाओं के बीच अखिलेश यादव यूथ आईकन उनके हीरो बन गए थे।युवाओं के अपने साथ लाने के लिए टेबलेट, लैपटॉप और बेरोजगारी भत्ते जैसे आकर्षित वादे घोषणापत्र में शामिल करने का विचार अखिलेश का ही था। उन्होंने 2007 में मिली करारी हार से सबक लेते हुए चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही आधे उत्तर प्रदेश का दौरा कर डाला था।

साफ व बेदाग छवि

वैसे तो उत्तर प्रदेश की जनता को दागी और बाहुबली नेताओं की आदत है पर इनके बीच अखिलेश यादव जैसे साफ छवि के नेता ने अलग ही जगह बना ली थी।

यह भी पढ़ें:  बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर अगले सप्ताह तक बड़ी घोषणा कर सकता है भारत

आज भी सीएम योगी सहित कई राज्यों के सीएम को देते हैं मात

सूबे में अखिलेश यादव की लोकप्रियता इस कदर है कि सोशल मीडिया में उनका कोई सानी नहीं है वहीं इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ उनसे कोसों दूर हैं इतना ही नहीं उनके अलावा भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी अखिलेश के आगे नहीं टिकते। ट्विटर पर अखिलेश के 80 लाख 57 हजार फॉलोअर्स है जो राहुल गांधी से भी ज्यादा हैं। राहुल गांधी के वर्तमान समय में 67 लाख 40 हजार फॉलोअर्स हैं।

Related Articles

Back to top button