लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन को बेहद खास तरीके से मनाएगी भाजपा
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी।
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
इस दिन दिल्ली के सभी 280 मंडलों में कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी जगहों पर वर्चुअल सभा आयोजित की जाएगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे संबोधित करेंगे। पार्टी के सांसद, संगठन के पदाधिकारी और अन्य शीर्ष नता इनमें से कुछ जगहों पर उपस्थित रहेंगे।
इन कार्यक्रमों के जरिए भाजपा किसानों के मन में कृषि कानूनों को लेकर फैले ‘भ्रम’ को भी दूर करने का काम करेगी। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक चिकित्सकीय संस्था का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए भी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :