हरदोई : आईजी ने कानून और व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक
हरदोई में आईजी लक्ष्मी सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस के अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की।
हरदोई में आईजी (IG) लक्ष्मी सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिस के अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। यहां उन्होंने अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने,महिला अपराधों पर सख्ती से निपटने को लेकर समीक्षा की। आईजी (IG) ने यहां पर पुलिस अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश भी जारी किए।आईजी (IG) के पुलिस लाइन में पहुंचने पर सलामी दी गई।सलामी के दौरान एक सिपाही की राइफल लेकर सिपाही को राइफल के विभिन्न प्रकार की बारीकियों को भी आईजी ने समझाया जिससे वह ठीक से नहीं कर पा रहा था।
यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
आईजी (IG) लक्ष्मी सिंह पुलिस लाइन पहुंची यहां पर उन्हें सलामी दी गई।इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में कानून व्यवस्था को लेकर के समीक्षा बैठक की।आईजी (IG) ने बताया की समीक्षा बैठक के साथ ही उन्होंने जनपद के सभी सर्किल के सीओ से वार्ता की है उनके साथ बैठक की है और सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातों को देखते हुए सभी सीओ को इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देकर अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और बताया है कि जनपद में इस प्रकार के जो वारदातों को अंजाम दे चुके हैं पहले उनके इतिहास को देखा जाए उनकी गतिविधियों पर निगरानी की जाए और विशेष अभियान चलाकर पूरे मामले में कार्यवाही की जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय पर एसपी से भी उन्होंने वार्ता की है और निर्देशित किया है कि आसपास के जनपदों के पुलिस अधीक्षकों से वार्ता करके इस विषय पर कार्यवाही की जाए। आईजी (IG) ने बताया थाना स्तर पर जो मिलान की व्यवस्था है इसको लेकर कार्यवाही शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को उन्होंने दिए हैं।बिसरा प्रिजर्व होने और उनकी रिपोर्ट आने में समय लगने और उनके शीघ्र निस्तारण को लेकर उन्होंने बताया कि डायरेक्टर से बात भी की गयी है डीओ लेटर भी जारी किए गए हैं और उन्हें भरोसा है कि जल्द ही तीव्र गति के साथ विसरा निष्पादन किए जाएंगे। पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियों के विषय में आईजी (IG) ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों को गांव-गांव में आमद बढ़ाने लोगों से संवाद स्थापित करने के साथ ही गांव में नेटवर्क विकसित करने के लिए भी कहा गया है जिससे पंचायत चुनावों पर पूरा खाका तैयार किया जाए।
Report-Ashish
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :