नाइट क्लब में इस तरह मिले सुरेश रैना व रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान, मुकदमा दर्ज 

पुलिस ने मुम्बई के एक नाइट क्लब में अचानक छापेमारी की। जहां नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया।

कोरोना के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट क्लब में कर्फ्यू लगाया गया है। और नियमों का पालन करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया है। इसके बावजूद के जगहों पर मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। जिसके क्रम में पुलिस ने मुम्बई के एक नाइट क्लब में अचानक छापेमारी की। जहां नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। जिस पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

उपस्थित थे ये लोग

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के समीप स्थित ड्रैगन फ्लाई नाइट क्लब में मुम्बई पुलिस ने छापेमारी की। जहां पुलिस ने क्लब में नाइट कर्फ्यू का उल्लघंन पाया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्लब में क्रिकेटर सुरेश रैना, रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के अलावा सिंगर गुरु रंधावा और बादशाह भी मौजूद थे। हालांकि बादशाह क्लब के पीछे वाले गेट से बचकर निकलने में कामयाब रहे।

पुलिस ने की छापेमारी

रिपोर्ट ने मुम्बई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के  हवाले से बताया कि, अलग अलग नाइट क्लब्स को लेकर पुलिस को जानकारियां मिल रही थी। जिसके आधार पर पुलिस ने ये छापेमारी की है। पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि कई नाइट क्लब्स में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसमें सभी लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।

दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने IPC की धारा 188, बॉम्बे पुलिस एक्ट और एपिडेमिट डिजीज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस ने सुरेश रैना और सुजैन खान सहित कुल 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button