अब कांग्रेस बचायेगी गौवंश, 26 से बुंदेलखंड में गाय बचाओ किसान बचाओ यात्रा…

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को झांसी में बुन्देलखंड के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक की।

ललितपुर में गौशालाओ में गौवंश की दुर्दशा को देखते हुये कांग्रेस हमलावर हो गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को झांसी में बुन्देलखंड के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 दिसम्बर से पूरे बुन्देलखंड में गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा शुरु करने का निर्णय लिया गया। इस यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश में गोशालाओं की बदहाली और गोवंशों की मौत को उजागर किया जाएगा। साथ ही गाय व किसानों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जायेगी।

अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे बुन्देलखंड में 26 तारीख से गाय बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा शुरू करने जा रही है। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गौशालाओं की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। रोज मृत गाय की तस्वीर वायरल हो रही है। ललितपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में गई टीम ने देखा कि वहां किस तरह गाय तड़प रही थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार गाय को रोटी खिलाते हुए और चारा खिलाते हुये तस्वीर वायरल कराते हैं। लेकिन ललितपुर में जिस तरह की तस्वीर सामने आई है। उससे पूरा प्रदेश व्यथित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस्का पाप लगेगा और उन्हें जवाब देना होगा। इस मौके पर कांग्रेस के बुंदेलखंड के सभी जिलाध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी व वरिष्ट नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button