कृषि कानून: गाजियाबाद के बाद मुरादाबाद में उग्र हुए किसानों ने SSP की गाड़ी पर किया हमला, भाग कर…
गाजियाबाद एनएच-9 यूपी दिल्ली बॉर्डर पर मीडिया के साथ बदतमीजी करने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों का उग्र रूप सामने आने लगा है।
गाजियाबाद एनएच-9 यूपी दिल्ली बॉर्डर पर मीडिया के साथ बदतमीजी करने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों का उग्र रूप सामने आने लगा है। वहीं, मुरादाबाद से किसानों को लेकर बड़ी खबर आ रही है, जहां किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे किसान उग्र हो गए। किसानों (Farmers) ने एसएसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि इस दौरान एसएसपी के पैर में चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक, आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे किसानों (Farmers) को रोकने हेतु पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी, जिसे किसानों ने तोड़ दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। इस हमले में मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी चोटिल हो गये हैं। उनके पैर में चोट आई है।
यह भी पढ़ें : सुजीत पांडेय हत्या मामला: अगले 2-3 दिनों में दोषियों के खिलाफ नहीं की गई कड़ी कार्रवाई तो सपा सड़कों पर करेगी आंदोलन- पूर्व मंत्री पवन पांडे
वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं, जिले के एसपी शगुन गौतम पर भी उग्र किसानों (Farmers) ने हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने भी भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस किसानों को बैरिकेडिंग लगाकर आगे जाने से रोक रही थी। इसी दौरान किसान भड़क उठे। उग्र किसानों (Farmers) ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें : सुजीत पाण्डेय हत्या मामला: पूर्व मंत्री पवन पांडे की अगुवाई में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल
आपको बता दें कि काफी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की ओर जा रहे थे। बीते कई दिनों से किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर कड़ाके की ठंड में भी दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिये रामपुर से किसान दिल्ली के लिये रवाना हुए थे। ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे किसानों (Farmers) की संख्या 150 से 200 बताई जा रही है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करने वाले किसान आंदोलन का 27वां दिन है। आंदोलन करने वाले किसानों (Farmers) में अधिकतर पंजाब और हरियाणा से हैं। सरकार के साथ किसानों की अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन वो बनतीजा रहीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :