मुज़फ्फरनगर : लापता पुत्र की बरामदगी की मांग को लेकर पिता ने ग्रामीणों के साथ ऐसे मांगी मदद

कचहरी परिसर स्तिथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पर थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कसेरवा के दर्जनों ग्रामीण एक दुखदायी पिता संग ग्राम प्रधान अखलाक अहमद के साथ पहुँचे और एक प्रार्थना पत्र एसएसपी महोदय के नाम सौंपते हुए बताया की उनका पुत्र तसव्वर जिसकी आयु 17 वर्ष है।

कचहरी परिसर स्तिथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पर थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कसेरवा के दर्जनों ग्रामीण एक दुखदायी पिता संग ग्राम प्रधान अखलाक अहमद के साथ पहुँचे और एक प्रार्थना पत्र एसएसपी महोदय के नाम सौंपते हुए बताया की उनका पुत्र तसव्वर जिसकी आयु 17 वर्ष है।

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

वह बिजली फिटिंग का कार्य करता है। 29 नवंबर को वह घर पर खाना खाने के लिए आया था। उसके पास वसीम पुत्री उमर फारुख निवासी ग्राम साँझक जिसकी शादी कसरेवा में ही इरशाद पुत्र शौकत के साथ हुई है। जो अपने मायके साँझक में गयी हुई थी। उसने फोन कर बताया कि उसके यहां कुछ बिजली फिटिंग का कार्य करवाना है ग्राम साँझक आ जाओ,जिस पर तसव्वर 4 बजे के आसपास घर से चला था,बरवाला गेट के पास पहुचने के पश्चात बस से उतारकर वसीमा के घर जाने लगा तो पहले से ही रास्ते मे घात लगाए बैठे तालिब पुत्र साजिद,उमर मोहम्मद पुत्र साजिद,हकीम पुत्र इसबदीन ने अन्य लोगो के साथ मिलकर जबरन ईख के खेत मे खिंच लिया,ओर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन लिया।देर रात्रि तक भी उसके घर वापस न पहुँचने पर हम लोगो ने उसे काफी तलाश किया,लेकिन उसका कहि भी पता नही चल पाया।ठीक उसी समय इकबाल पुत्र मेहरुद्दीन ने हमे बताया कि जब वह मुज़फ्फरनगर से वापस घर जा रहा था तो रास्ते मे उसने देखा कि कुछ लोग तसव्वर के साथ मारपीट करते हुए ईख के खेत मे लेकर जा रहे थे,जिस पर मैंने द्वारा व अन्य लोगो के द्वारा उसे छुड़ाने के प्रयास किया गया,लेकिन उक्त लोगो ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा,ओर हमे वहां से भगा दिया।हमे शक की मेरे पुत्र को इन लोगो ने जान से मारकर उसके शव को खुर्द बुर्द कर दिया है,या उसके शव को कहि छिपा दिया है,जो आज तक नही मिल पाया है।इस संबंध में हम लोगो ने थाना शाहपुर पर भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक न तो कोई मुल्जिमान पकड़ में आया है और न ही उन लोगो से मेरे पुत्र के बारे में जनकारी हासिल की जा रही है।जबकि शाहपुर पुलिस के द्वारा उक्त आरोपियों के कब्जे से मेरे पुत्र का मोबाइल भी बरामद किया हुआ है,इसलिए में चाहता हु की मेरे पुत्र की इन दबंगो से सकुशल वापसी हो और इन दबंगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।इस दौरान ज्ञापन देने वालो में ग्राम प्रधान अखलाक अहमद,इकबाल,अरमान चौधरी जिला पंचायत सदस्य,सलीम,मुबारिक,मुंसरीना,साजिदा,फरजाना, रहनुमा,नसरीन लोग मौजूद रहे।

Report- Monu singh

Related Articles

Back to top button